Gujarat Exclusive > यूथ > शाहरुख खान ने छोटे बेटे के साथ शेयर की फोटो, अबराम के कामयाबी पर जताई खुशी

शाहरुख खान ने छोटे बेटे के साथ शेयर की फोटो, अबराम के कामयाबी पर जताई खुशी

0
411

बॉलीवुड के किंग खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ एक फोटो शेयर की है. उन्होंने यह फोटो अबराम को मेडल मिलने पर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि शहरुख खान के बेटे अबराम स्कूल की यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने अपन मेडल भी पकड़ा हुआ है. शाहरुख खान ने तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा: रेस का दिन….मेरे छोटे ‘गोल्ड मेडल’ ने रेस में आज सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता. शाहरुख खान ने इस तरह अपने बेटे अबराम की जीत की जानकारी अपने फैन तक पहुंचाई.

शाहरुख खान और उनके छोटे बेटे अबराम की इस फोटो को 6 लाख 38 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस फोटो पर फैन्स बधाई संदेशों के साथ अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.

View this post on Instagram

 

Day at the Races…My little ‘Gold Medal’ with his Silver and Bronze wins at the races today!!

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

गौरतलब हो कि शाहरुख खान अपने बच्चों के साथ अकसर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. बता दें कि शाहरुख खान सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और अपने इवेंट्स की जानकारी फैन्स तक पहुंचते रहते हैं.