Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शरजील की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जामिया हिंसा चार्जशीट में इमाम का नाम शामिल

शरजील की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जामिया हिंसा चार्जशीट में इमाम का नाम शामिल

0
292

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पिछले साल 15 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान जामिया क्षेत्र में हुई हिंसा पर विवाद अबतक थमा नहीं है. हाल ही में सामने आए कई वीडियो पर मची हलचल के बीच दिल्ली पुलिस ने हिंसा को लेकर चार्जशीट दायर कर दी है. इस चार्जशीट में करीब सौ लोगों का बयान शामिल किया गया है. इस चार्जशीट में देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार शरजील इमाम का नाम भी नाम शामिल है.

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को हुई घटना से जुड़ी कुछ वीडियो पिछले तीन दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. किसी वीडियो में पुलिस की छात्रों पर ज़्यादतियां दिखाई दे रही है तो किसी वीडियो में छात्रों का झूठ सामने आ रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जो वीडियोज सामने आ रहे हैं उसकी जांच चल रही है.

सोमवार को जो वीडियोज सामने आए हैं, उसमें जामिया यूनिवर्सिटी में भारी संख्या में छात्र घुसते दिखाई दे रहे हैं. उसमें कइयों ने अपने चेहरे को ढक रखा है. वहीं जो दूसरा वीडियो सामने आया है उसमें जामिया के अंदर से उपद्रवी तत्व सुरक्षाबलों पर पत्थर बरसा रहे हैं. वहीं, जामिया को-ऑर्डिनेशन कमिटी ने सोमवार को एक और वीडियो जारी किया है, जिससे पुलिस कार्रवाई के बारे में पता चलता है. इस वीडियो में पुलिस ने रीडिंग रूम में घुसकर कुर्सियां फेंकी और मेज उलट दिया. इसके बाद छात्रों पर लाठियां चलाईं.