Gujarat Exclusive > राजनीति > शशि थरूर बोले- ओबामा ने एक बार भी नहीं किया मोदी का जिक्र, मनमोहन सिंह की तारीफ की

शशि थरूर बोले- ओबामा ने एक बार भी नहीं किया मोदी का जिक्र, मनमोहन सिंह की तारीफ की

0
362

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) द्वारा राहुल गांधी को नर्वस करार दिए जाने के बाद लगातार इस मसले पर चर्चा हो रही है. इसी बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा है कि ओबामा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की काफी तारीफ की है लेकिन इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जिक्र तक नहीं किया.

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने रविवार को एक साथ कई ट्वीट करके पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama Memoir) के आगामी संस्करण ‘A Promised Land’ के बारे में टिप्पणियां कीं. शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने लिखा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने ‘मनमोहन सिंह की लंबी तारीफ’ की है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर जिक्र भी नहीं है.

यह भी पढ़ें: 7वीं बार नीतीशे कुमार: शपथ ग्रहण पर चिराग ने कसा तंज, सुशील मोदी ने दी बधाई

थरूर ने किए कई ट्वीट

कांग्रेस नेता (Shashi Tharoor) ने एक ट्वीट में लिखा, ‘बड़ी खबर : ज्यादा कुछ कहने को नही है. उससे भी बड़ी खबर : पूरे 902 पेज में नरेंद्र मोदी का एक बार भी नाम लेकर जिक्र नहीं है.’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘मनमोहन सिंह की तारीफ की गई है, जिसमें उन्हें ‘बुद्धिमान, विचारपूर्ण और ईमानदार’ ‘असामान्य तौर पर ज्ञानी और शालीन व्यक्ति’ बताया गया है, जिनके साथ उनके ‘जोशीले और फलदायक संबंध’ रहे, हालांकि, मनमोहन सिंह अपनी विदेश नीति को लेकर बहुत ही सजग रहते थे, उनके प्रति दूसरों का सम्मान दिखता है.’

 

थरूर (Shashi Tharoor) ने किताब की कुछ पंक्तियों लिखी हैं- राष्ट्रपति ओबामा को ‘हिंसक प्रवृत्ति, लालच, भ्रष्टाचार, राष्ट्रवाद, नस्लभेद और धार्मिक असहिष्णुता की चिंता होती है. वो बस इंतजार में बैठे हैं, ताकि जब भी ग्रोथ रेट घटे, या फिर डेमोग्राफी बदले या फिर कोई करिश्माई नेता लोगों के डर की लहर पर सवार होकर उभरे, और वो सामने आ सकें. और मैं चाहे कितना भी इसका उलट चाहता था, इन हालातों में महात्मा गांधी कहीं नहीं थे.’

कांग्रेस नेता थरूर (Shashi Tharoor) ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, ‘यह सोचना मुश्किल है कि जो संघी इस संस्मरण की एक लाइन को लेकर सोशल मीडिया पर इतनी खुशी मना रहे हैं, इन विचारों से कितना सुकून पाएंगे. इन लाइनों से साफ हो जाता है कि संस्मरण के दूसरे हिस्से में मनमोहन सिंह के बाद के भारत का जिक्र किस तरह किया गया है.’

राहुल गांधी से क्यों जुड़ा विवाद

दरअसल पिछले हफ्ते बराक ओबामा की इस किताब में राहुल पर एक टिप्पणी के चलते बहस छिड़ गई थी. बराक ओबामा की किताब के कुछ एक्सर्प्ट सामने आए हैं, जिसके मुताबिक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी का जिक्र करते हुए उन्हें एक ‘नर्वस नेता’ बताया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें