Gujarat Exclusive > यूथ > मशहूर एक्ट्रेस शशिकला का निधन, सपोर्टिंग रोल में थी महारत

मशहूर एक्ट्रेस शशिकला का निधन, सपोर्टिंग रोल में थी महारत

0
513

बॉलीवुड के लिए आज का दिन अच्छा नहीं जा रहा. कई सिने सितारों के कोरोना के चपेट में आने के बीच एक और बुरी खबर आई है. गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शशिकला (Shashikala) का 4 अप्रैल को 88 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है. Shashikala

100 से ज्यादा फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभा चुकीं शशिकला का जन्म 4 अगस्त 1932 में महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था. Shashikala

यह भी पढ़ें: असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा बोले- मास्क पहनना जरूरी नहीं, भाग गया कोरोना

60 और 70 के दशक में सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेस का रोल प्ले करने वालीं मशहूर शशिकला ने 4 अप्रैल को मुंबई स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली. Shashikala

शशिकला का जन्म महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था. उनका परिवार खूब अमीर था और पिता बड़े बिजनसमैन थे लेकिन शशिकला को नाचने-गाने और ऐक्टिंग करने का शौक था. इसलिए सोलापुर जिले के कई शहरों में शशिकला ने कई स्टेज शोज किए थे. Shashikala

नूर जहां के पति शौकत हुसैन रिजवी ‘ज़ीनत’ के नाम से एक फिल्म बना रहे थे और नूर जहां के कहने पर उन्होंने शशिकला को कव्वाली के एक सीन में ले लिया. इसके बाद तो उनके करियर की दिशा ही बदल गई. Shashikala

कई यागदार फिल्मों में किया काम

इसके बाद 60 के दशक में शशिकला ने कई यादगार फिल्में कीं. ताराचंद बड़जात्या की फिल्म ‘आरती’ में निभाए नेगेटिव रोल के लिए शशिकला को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. उन्होंने ‘अनुपमा’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आई मिलन की बेला’, ‘गुमराह’, ‘वक्त’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्में कीं. फिल्म ‘बादशाह’ में शशिकला ने शाहरुख खान की मां का रोल किया था. वह ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘चोरी चोरी’ जैसी फिल्मों भी दिखीं. साल 2007 में शशिकला को पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें