Gujarat Exclusive > यूथ > शिखर धवन ने शेयर किया वीडियो बोले- ‘गब्बर’ को सिर्फ ‘छोटा गब्बर’ ही मार सकता है

शिखर धवन ने शेयर किया वीडियो बोले- ‘गब्बर’ को सिर्फ ‘छोटा गब्बर’ ही मार सकता है

0
1731

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज और ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन इन दिनों परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम वक्त बिता रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज से दूर होना पड़ा था. लेकिन अब श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम में उनकी वापसी हो गई है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर के साथ एक मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिखर धवन अपने बेटे जोरावर के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- मेरे हेड कोच मुझे खेलने के लिए प्रेरित करते हुए। गब्बर को सिर्फ छोटा गब्बर ही मार सकता है. जोरावर और मेरी पत्नी आयशा मुझसे मिलने आए. अपने परिवार के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताकर मैं बहुत खुश हूं.