Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर शिल्पा शेट्टी का बयान- मेरे परिवार को अकेला छोड़ दें

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर शिल्पा शेट्टी का बयान- मेरे परिवार को अकेला छोड़ दें

0
545

मुंबई: पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा अभी भी जेल में हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही शिल्पा चर्चा में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग शेट्टी को इस मामले को लेकर ट्रोल भी कर रहे हैं. पति की गिरफ्तारी पर शिल्पा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर उन्होंने कहा कि उनके परिवार को अकेला छोड़ दें. shilpa shetty statement

शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी shilpa shetty statement

शिल्पा शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, पिछला कुछ दिन हमारे लिए हर मोर्चे पर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. हम पर कुछ अफवाह और आरोप लगाया गया है, मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है, मेरे साथ मेरे परिवार को भी निशाना बनाया गया है. मेरा स्टैंड है कि मैं कुछ नहीं कहूंगी क्योंकि मामला कोर्ट में है. इस मामले को लेकर मैं आगे भी चुप रहूंगी इसलिए झूठ और अफवाह नहीं फैलाया जाए.

हमें मीडिया ट्रायल की जरूरत नहीं  shilpa shetty statement

शिल्पा ने पोस्ट में आगे लिखा- मैं कानून का पालन करने वाली भारतीय और पेशेवर महिला हूं जो पिछले 29 सालों से काम कर रही है. लोगों ने मुझ पर भरोसा किया और मैंने कभी किसी का भरोसा नहीं तोड़ा. मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप मेरे परिवार और मेरी निजता का सम्मान करें और इस समय हमें अकेला छोड़ दें. हमें मीडिया ट्रायल की जरूरत नहीं है. कृपया कानून को अपना काम करने दें, सत्यमेव जयते. shilpa shetty statement

गौरतलब है कि अब तक की जांच में राज कुंद्रा की पोर्न इंडस्ट्री से करोड़ों रुपये कमाने की योजना का खुलासा हुआ है. पुलिस को मिले एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से अगले तीन वर्षों में सकल राजस्व और इसके लाभों पर एक रिपोर्ट का पता चला. जिसमें राज कुंद्रा ने 2023-24 तक 1.5 अरब रुपये के लाभ का अनुमान लगाया था. shilpa shetty statement

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-third-wave-this-month-knock/