Gujarat Exclusive > राजनीति > पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शिवसेना की एंट्री, राउत बोले- हम जल्द कोलकाता पहुंच रहे

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शिवसेना की एंट्री, राउत बोले- हम जल्द कोलकाता पहुंच रहे

0
505

Shiv Sena in WB Election: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव दिलचस्प होते जा रहे हैं. कई राजनीतिक पार्टियों की धमक के बीच अब शिवसेना (Shiv Sena) ने ऐलान किया है कि वह भी बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ेगी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है.

शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हम जल्द कोलकाता पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन ने पीएम मोदी को भेजा G-7 समिट का निमंत्रण, सम्मेलन से पहले भारत आएंगे जॉनसन

शिवसेना (Shiv Sena) नेता संजय राउत ने ट्वीट किया, “बहुत वक्त से जिस खबर का इंतजार था. पार्टी प्रमुख श्री उद्धव ठाकरे से चर्चा के बाद, शिवसेना ने पश्चिम बंगाल चुनाव लड़ने का फैसला किया है. हम जल्द ही कोलकाता पहुंच रहे हैं. जय हिंद, जय बंगाल.”

 

इसके साथ ही ममता के गढ़ में एक और दल की एंट्री हो गई है. रविवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया. शिवसेना (Shiv Sena) के चुनावी ऐलान के बाद बंगाल का सियासी पारा बढ़ना तय है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी बंगाल में जहां पूरी ताकत के साथ मैदान में है. वहीं AIMIM ने बंगाल में चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकी है.

शताब्दी रॉय को मिली अहम जिम्मेदारी

उधर तृणमूल कांग्रेस की तीन बार की सांसद शताब्दी रॉय को पार्टी की बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा दो दिन पहले के नाटकीय घटनाक्रम के बाद की गई, जब ऐसी चर्चा थी कि अन्य नेताओं की तरह शताब्दी रॉय भी BJP का दामन थाम सकती हैं. बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं.

रॉय ने कहा कि हम इस निर्णय का स्वागत करती हैं और वह अगले चुनाव में बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगी. बता दें कि शताब्दी रॉय ने कुछ दिनों पहले ट्वीट करके TMC छोड़ने के संकेत दिए थे. नई दिल्ली रवाना होने के ठीक एक दिन पहले पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी ने उनसे मुलाकात की थी और उन्होंने सुर बदलते हुए ऐलान किया था कि वह टीएमसी में ही बनी रहेंगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें