Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ‘105 वालों को लग रहा, हम महाराष्ट्र के मालिक और देश के बाप हैं’, शिवसेना का तंज

‘105 वालों को लग रहा, हम महाराष्ट्र के मालिक और देश के बाप हैं’, शिवसेना का तंज

0
576

शिवसेना ने शनिवार को बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में शिवसेना ने आरोप लगाया कि बीजेपी महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की आड़ में हॉर्स ट्रेडिंग (विधायकों की खरीद फरोख्त) कर रही है।

मुखपत्र में कहा गया है कि 105 सीटें जीतने वाली बीजेपी को लग रहा है कि वह महाराष्ट्र की मालिक है और खुद को देश का बाप समझ रही है। बता दें कि महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को कहा है कि राज्य में बीजेपी के बिना पांच साल तक स्थिर सरकार बनाना असंभव है।उन्होंने कहा है कि बीजेपी के पास कुल 119 विधायकों का समर्थन हैं जिसमें से 14 निर्दलीय हैं।

संपादकीय में लिखा गया कि ‘कल (गुरुवार) अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सरकार चलाने के लिए 145 विधायकों (बहुमत) का आंकड़ा होना चाहिए। जो कि संवैधानिक तौर पर बिल्कुल सही है। लेकिन उन्होंने साथ में यह भी कहा कि उनकी पार्टी गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी से मिल चुकी है और सरकार बनाने में असमर्थता जता चुकी है। ऐसे में वह अब किस हक से कह रहे हैं कि उनकी ही सरकार बनेगी।’

संपादकीय में आगे लिखा गया ‘कहा जा रहा है कि 6 महीने से ज्यादा सरकार नहीं चलेगी। हम महाराष्ट्र के मालिक हैं और देश के बाप हैं, ऐसा किसी को लगता होगा तो वे इस मानसिकता से बाहर आएं। यह 105 वालों (बीजेपी) के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।’

मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के 24 अक्टूबर को आए परिणामों के बाद दोनों दलों के बीच दरार आ गई जहां शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर समान साझेदारी की मांग पर अड़ी हुई थी। शिवसेना अब एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठजोड़ की सरकार बनाने की तैयारी में है।

इसके लिए तीनों दलों के बीच सहमति जताई जा चुकी है। कांग्रेस ने हिंदुत्व के एजेंडे पर चलने वाली शिवसेना से कहा है कि वह अपनी इस छवि में थोड़ ढील दे। बताया जा रहा है कि तीनों दलों के बीच यह तय हुआ है कि मुख्यमंत्री का पद शिवसेना को ही दिया जाएगा।