पूरे देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. गठबंधन वाली सरकार के बीच का आपसी अनबन अब लोगों के सामने भी धीरे-धीरे आने लगा है. बीजेपी सरकार बनने के दौरान ही कह चुकी थी कि तीनों पार्टियों के विचार आपस में नहीं मिलते बावजूद इसके सत्ता की लालच में ये अपने सिद्धांतों के साथ समझौता कर सरकार बना रहे हैं. बीजेपी की ये बात अब धीरे-धीरे सही साबित हो रही है.
महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार के बीच जारी तकरार के बीच जहां उद्धव ठाकरे दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में सब ठीक है वहीं दूसरी तरफ शिवसेना ने कांग्रेस पर तंज कसा है. पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा है, ”कांग्रेस पार्टी अच्छा काम कर रही है, लेकिन समय-समय पर पुरानी खटिया रह-रहकर कुरकुर की आवाज करती है.”
सामना के संपादकीय में महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक चव्हाण और बालासाहेब थोराट के बयानों का जिक्र किया गया. लेख में लिखा गया कि दोनों मंत्री मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात कहने वाले हैं. मुख्यमंत्री उनकी बात सुनेंगे और फैसला लेंगे. लेकिन कांग्रेस कहना क्या चाहती है? राजनीति की पुरानी खटिया कुरकुर की आवाज कर रही है?
सामना के संपादकीय में कांग्रेस पार्टी को पुरानी खटिया करा दिया गया. जिसके बाद सियासी खेमे में सवाल उठने लगा है कि क्या महाराष्ट्र में सब कुछ ठीक चल रहा है. अगर नहीं तो कंधे वाली सरकार के लिए कोरोना संकट काल में एक और संकट जरुर पैदा हो जाएगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-mortality-reveals-gujarat-models-poll-rahul-gandhi/