Gujarat Exclusive > राजनीति > शिवसेना का एक और यूटर्न, राष्ट्रपति से मिलने वाले विपक्षी दल के प्रतिनिधिमंडल में नहीं होगा शामिल

शिवसेना का एक और यूटर्न, राष्ट्रपति से मिलने वाले विपक्षी दल के प्रतिनिधिमंडल में नहीं होगा शामिल

0
453

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में मचे बवाल को लेकर आज देश की प्रमुख विपक्षी नेता राष्ट्रपति कोविंद से आज शाम 4:30 बजे मुलाकात करने वाले हैं. इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस, टीएमसी, वामपंथी दल, आरजेडी ,सपा समेत कई विपक्षी दलों के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. लेकिन महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी से सरकार बनाने वाली शिवसेना ने इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हो रही है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने जब राष्ट्रपति से मिलने वाले विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानता. शिवसेना इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं है’.

वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र में नागरिकता संशोधन कानून लागू किया जाएगा, तो इस सवाल के जवाब में संजय राउत ने कहा कि इसका फैसला हमारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट मीटिंग में करेंगे. बता दें कि शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया था, मगर राज्यसभा में वोटिंग से वॉकआउट कर लिया था.

गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर देश के कई विश्वविद्यालयों और शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं. जिसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.