Gujarat Exclusive > गुजरात > दादर नगर हवेली उपचुनाव परिणाम, त्रिकोणीय मुकाबला में शिवसेना की भव्य जीत

दादर नगर हवेली उपचुनाव परिणाम, त्रिकोणीय मुकाबला में शिवसेना की भव्य जीत

0
717

केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली के पूर्व सांसद मोहन डेलकर के असामयिक निधन के बाद रिक्त संसदीय सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. 30 अक्टूबर शनिवार को मतदान हुआ था. 308 बूथों पर कुल 76.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इस त्रिकोणीय मुकाबले में मोहन डेलकर की पत्नी कला डेलकर की भव्य जीत हुई है. कला डेलकर भाजपा के उम्मीदवार महेश गावी को 45 हजार वोट के भारी अंतर से हरा दिया है.

दो नवंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से कराड पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना शुरू हुई थी. पहले दौर में शिवसेना की उम्मीदवार 315 मतों से आगे थी. दूसरे दौर में शिवसेना प्रत्याशी कलाबेन 3614 मतों से आगे चल रही थीं. यह बढ़त आखिरी चरण तक बरकरार रखते हुए कला डेलकर ने शानदार कामयाबी हासिल की है.

मतगणना के दौरान ही शिवसेना के नेता संजय राऊत ने ट्वीट करके कहा कि दादर नगर हवेली में शिवसेना के उम्मीदवार की जीत निश्चित है. शिवसेना प्रत्याशी श्रीमती कलाबेन डेलकर 30 000 मतों से आगे. शिवसेना की जीत ऐतिहासीक होगी.

दादर नगर हवेली संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में मोहन डेलकर की पत्नी कलाबेन डेलकर को शिवसेना ने चुनावी मैदान में उतारा था. भाजपा महेश गावित को मैदान में उतारा था. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से महेश बालूभाई चुनावी मैदान में थे. जबकि एक निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतरा था. हालांकि जीत हासिल करने में कला डेलकर कामयाब हुई. इस भव्य जीत के बाद भी डेलकर परिवार ने जीत का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है. इस जीत को मोहन डेलकर को श्रद्धांजलि के रूप में अर्पित करने का फैसला लिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mount-abu-hotel-housefull/