Gujarat Exclusive > देश-विदेश > विकास की गिरफ्तारी पर बोले CM शिवराज, अपराधियों को नहीं बख्शेगी हमारी सरकार

विकास की गिरफ्तारी पर बोले CM शिवराज, अपराधियों को नहीं बख्शेगी हमारी सरकार

0
917

कानपुर एनकाउंटर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे को आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद भी उसकी दंबगई कम नहीं हुई पुलिस के हाथों लगने के बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि वह विकास दुबे है कानपुर वाला… इसी दौरान पुलिस ने उसे तमाचा जड़ दिया विकास की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने राहत की सांस ली है. वहीं उसकी गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके लिए उज्जैन पुलिस को बधाई दी है.

विकास की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे, उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्शने वाली नहीं.

विकास की गिरफ्तारी के बाद सीएम शिवराज सिंह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत की है, माना जा रहा है कि यूपी पुलिस विकास को अपनी गिरफ्त में लेने के लिए मध्य प्रदेश जाने के लिए रवाना हो गई है. वहीं इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा यह हमारी पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है. विकास दुबे एक क्रूर हत्यारा है. उसके फरार होने के बाद से ही मध्यप्रदेश पुलिस अलर्ट पर थी.

माना जा रहा है कि विकास दुबे ने सुनियोजित तरीके से आत्मसमर्पण किया है. क्योंकि उसने आज उसने महाकाल मंदिर में जाकर दर्शन के लिए पर्ची कटाई. इस दौरान मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उसे देख लिया और उसके बारे में पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उस गिरफ्तार कर लिया इस दौरान भी वह हैकड़ी करता हुआ नजर आया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vikas-dubey-in-police-custody-akhileshs-question-is-surrender-or-arrest/