पाकिस्तान में हिन्दू अल्पसंख्यकों के होने वाली ज्यादती का खुलासा होने के बाद देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पाकिस्तान की जमकर बेइज्जती हो रही थी. ऐसे में हिन्दुस्तान के कई नेता तो कनेरिया को नागरिकता देने का भी दावत दे रहे थे. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर कनेरिया मामले में दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है. उन्होंने साफ किया है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
अख्तर के मुताबिक उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि हिंदु होने के नाते पाकिस्तानी टीम में कनेरिया के साथ गलत व्यवहार होता था. आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम में कभी भी इस तरह की संस्कृति नहीं रही है और खासतौर पर धर्म के आधार पर कभी भी किसी खिलाड़ी के साथ भेदभाव नहीं किया गया.
दरअसल, गुरूवार को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गुरुवार को टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया था, जिसके बाद कनेरिया ने भी अपना पक्ष रखा. अख्तर ने एक टीवी शो ‘गेम ऑन है’ में कहा था कि दानिश हिंदू था, इसलिए उसके साथ नाइंसाफी हुई.
कनेरिया ने प्रधानमंत्री इमरान से लगाई थी गुहार
अख्तर के इस बयान के बाद कनेरिया ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था, ‘अख्तर ने सच कहा. मैं उन खिलाड़ियों का नाम बताऊंगा जो मुझसे बात करना पसंद नहीं करते थे क्योंकि मैं एक हिंदू था. उस पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब मैं खुलासा करूंगा. इसके बाद कनेरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और देश के क्रिकेट प्रशासकों से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उनका जीवन अच्छा नहीं चल रहा है इसलिए उन्हें मदद की जरूरत है.