कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए देशव्यापी तालाबंदी को वैसे तो सियासी पार्टी से जुड़े लोग नाकाम होने का आरोप लगा चुके हैं. लेकिन तालाबंदी के पांचवें चरण और अनलॉक के पहले चरण में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है जिसकी वजह से हर दिन करीब 11 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन इस बीच एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है.
स्टडी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा गठित ऑपरेशंस रिसर्च ग्रुप के शोधकर्ताओं द्वारा की गई है. जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना नवंबर महीने में देश में सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाला है. स्टडी में कहा गया है कि लॉकडाउन ने कोरोना वायरस के पीक पर पहुंचने के समय को लगभग 34 से 76 दिनों तक आगे बढ़ा दिया. तालाबंदी की वजह से संक्रमण के मामलों में 69 से 97 फीसदी तक की कमी आई जिससे हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में भी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कोहराम, आज होगी सर्वदलीय बैठक
इतना ही नहीं आईसीएमआर के मुताबिक इस दौरान कोरोना के मामले इतने ज्यादा बढ़ जाएंगे कि भारत में आईसीयू बैड और वंटिलेटर्स की कमी हो जाएगी. कोरोना वायरस के पीक पर पहुंचने के समय को लगभग 34 से 76 दिनों तक आगे बढ़ा दिया. लॉकडाउन की वजह से संक्रमण के मामलों में 69 से 97 फीसदी तक की कमी आई और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में भी मदद मिली.
शोधकर्ताओं ने स्टडी में दावा किया तालाबंदी की वजह से कोरोना के पीक पर पहुंचने में समय लगेगा जिसकी वजह से हमारे हेल्थ सिस्टम में सुधार करने और इलाज करने में पूरा समय मिलेगा जबतक कोरोना की दवा मार्केट में नहीं आ जाती इस महामारी से प्रभाव को घटाने में सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सरकारी दिशा-निर्देशों को पालन करना पड़ेगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 11,502 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं वहीं वहीं 325 लोगों की इससे मौत हुई है. मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 153106 है जबकि 169798 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं भारत में रिकवरी रेट मामूली बढ़ोतरी के साथ 51.07 प्रतिशत पहुंच गई है. ताजा आकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 32 हजार के पार पहुंच गई है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/11502-new-cases-of-corona-recorded-in-last-24-hours-325-deaths/