Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों के साथ झड़प में सेना के दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों के साथ झड़प में सेना के दो जवान शहीद

0
176

शोपियां: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ झड़प में एक आतंकवादी मारा गया. मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए है. एक अधिकारी ने कहा कि शोपियां के जैनपुरा इलाके के चेरमार्ग में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाशी अभियान शुरू किया.

इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि फायरिंग में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए. फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.

शोपियां के जैनापोरा इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. कश्मीर जोन पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/fir-registered-against-10-girl-students-in-karnataka/