Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चली गोली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चली गोली

0
809

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हुई है.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह गोलीबारी हुई, उस वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रेस वार्ता कर रहे थे.

डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस घटना की जानकारी पत्रकारों को दी. हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है.

फायरिंग करने वाले शख्स को लगी गोली 

खबरों के अनुसार सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने तुरंत ही कार्रवाई की जिससे फायरिंग करने वाले को नियंत्रण में कर लिया गया.

जानकारी के अनुसार सीक्रेट सर्विस की तरफ से की गयी कार्रवाई में फायरिंग करने वाले शख्स को गोली लगी है.

इस शख्स को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि फायरिंग की वजह क्या थी.

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन कोई जादुई गोली नहीं जो पलक झपकते ही कोरोना को खत्म करे दे: WHO

ट्रंप ने दी जानकारी

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा , ‘व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हुई थी. लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में हैं. मैं सीक्रेट सर्विस के कर्मचारियों को उनके त्वरित और प्रभावी कार्य करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा.

किसी शख्स को अस्पताल ले जाया गया है. लगता है कि उस शख्स को सीक्रेट सर्विस की तरफ से गोली मारी गई है.’

सुरक्षित जगह पर ट्रंप ले गए सुरक्षाकर्मी

खबरों के मुताबिक, सीक्रेट सर्विस के लोग प्रेस वार्ता की शुरुआत होने के कुछ ही समय बाद गोलीबाली की घटना हुई.  इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप को उनके सुरक्षाकर्मी सुरक्षित स्थान पर ले कर चले गए.

हालांकि कुछ समय बाद ट्रंप वापस आए और उन्होंने घटना की जानकारी पत्रकारों को दी.

रोज प्रेस ब्रीफिंग करते हैं राष्ट्रपति

गौरतलब है कि ट्रंप करीब-करीब हर दिन मीडिया से ह्वाइट हाउस में मुखातिब होते हैं. इस दौरान वह कोरोना महामारी से संबंधित बातों पर चर्चा करते हैं.

अमेरिका में इस साल के अंत में चुनाव भी होने हैं. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप चुनावी मुद्दों पर भी पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/4g-internet-service-will-start-in-two-districts-of-jammu-and-kashmir-after-august-15/