Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आयुष मंत्री श्रीपद नाइक हुए कोरोना वायरस का शिकार

आयुष मंत्री श्रीपद नाइक हुए कोरोना वायरस का शिकार

0
604

केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद येसो नाइक कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं. श्रीपद नाइक ने खुद ट्वीट करके अपने संक्रमित होने की जानकारी दी.

नाइक ने ट्वीट कर कहा, ”मैंने आज COVID -19 परीक्षण कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझे कोई तकलीफ नहीं है और इसलिए मैंने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया है.”

यह भी पढ़ें : सीएम नीतीश के उद्घाटन से ठीक पहले टूटा बंगरा घाट पुल का अप्रोच

उन्होंने आगे कहा, ”जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे खुद जांच करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें.”

 

मोदी सरकार के तीन मंत्री संक्रमित

श्रीपद नाइक मोदी सरकार के तीसरे मंत्री हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
ये दोनों नेता फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.

भारत में संक्रमितों की संख्या 23 लाख पार

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबित भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
वहीं इस दौरान 843 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
देश में कुल कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 643948 हो गई है.

वहीं संक्रमितों की संख्या 23 लाख के पार पहुंच गई है.
साथ ही देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46,091 हो गई है.

वहीं इस वायरस को मात देने में 16 लाख 39 हजार लोग कामयाब हुए हैं.
दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत आज भी तीसरे पायदान पर बरकरार है लेकिन कोरोना के नए मामले एक दिन में सबसे ज्यादा भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.

हालांकि देश में रोज होने वाली मृत्यु सबसे बड़ी चिंता का कारण बनी हुई है.
रोजाना करीब एक हजार लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें