बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता को करारी शिकस्त देने वाले सुभेंदु अधिकारी को पार्टी ने नई जिम्मेदारी दी है. नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु अधिकारी को पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया है. भाजपा ने विधायक दल का नेता चुनने के लिए दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे. इस रेस में मुकुल रॉय का नाम भी आगे चल रहा था. लेकिन पार्टी ने मंजूरी की मुहर सुभेंदु अधिकारी के नाम पर लगाई है.
नेता प्रतिपक्ष बने शुभेंदु अधिकारी Shubhendu Adhikari appointed as Leader of Opposition
बंगाल विधानसभा में भाजपा दल का नेता चुने जाने पर शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी और पार्टी विधायक दल ने मुझे जो ज़िम्मेदारी दी है उसे निभाने की मैं पूरी कोशिश करूंगा. पश्चिम बंगाल में जो वारदात चल रही है, भ्रष्टाचार, आगजनी और हत्याओं की उनके ख़िलाफ़ आवाज बुलंद करूंगा. Shubhendu Adhikari appointed as Leader of Opposition
ममता को दी थी करारी शिकस्त Shubhendu Adhikari appointed as Leader of Opposition
पश्चिम बंगाल विधानसभा की सबसे चर्चित सीट का चौंकाने वाला नतीजा सामने आया था. भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने 1900 वोटों से सीएम को हरा दिया था. हार के बाद ममता मीडिया के सामने आईं और अधिकारी के जीत को चुनौती देने का ऐलान किया. ममता बनर्जी ने कहा कि मैं जनादेश को स्वीकार करती हूं. लेकिन मैं न्यायालय जाऊंगी क्योंकि मुझे जानकारी है कि परिणामों की घोषणा के बाद कुछ हेरफेर की गई और मैं उसका खुलासा करूंगी. Shubhendu Adhikari appointed as Leader of Opposition
चुनाव से पहले भाजपा में हुए थे शामिल Shubhendu Adhikari appointed as Leader of Opposition
गौरतल है कि बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुभेंदु अधिकारी ने ममता मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. अधिकारी पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार में परिवहन मंत्री के पद पर बने हुए थे. अधिकारी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का काफी करीबी माना जा रहा था. दरअसल वह नंदीग्राम आंदोलन के सूत्रधार थे. इतना ही नहीं अधिकारी राज्य की 65 सीटों पर सीधा असर रखते थे. इसलिए उनको मनाने की काफी कोशिश की गई थी. लेकिन उन्होंने ममता का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. Shubhendu Adhikari appointed as Leader of Opposition
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/congress-president-election-postponed/