Gujarat Exclusive > राजनीति > BSF का अधिकार बढ़ाये जाने पर तकरार, शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर कसा तंज

BSF का अधिकार बढ़ाये जाने पर तकरार, शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर कसा तंज

0
610

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पास करने वाला बंगाल दूसरा राज्य बन गया है. कल टीएमसी नेता और ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी ने इस मुद्दे के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश किया था. जिसके बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने राज्य में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र के विस्तार के मुद्दे पर 1.5 घंटे लंबी बहस की अनुमति दी थी.

अब इस मामले को लेकर भाजपा नेता और बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर हमला बोला है. अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ बॉर्डर पर सुरक्षा रखती है और देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान देती है. जब सदन में इस पर चर्चा हो रही थी तब मैं सोच रहा था कि ये भारत के प्रदेश में हो रहा है या पाकिस्तान और अफगानिस्तान में हो रहा है.

इतना ही नहीं अधिकारी ने आगे कहा कि हम लोग खुश है कि बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 50 किमी बढ़ाया गया है. बंगाल में विशेष जनगणना होना चाहिए और यहां पर CAA जल्द ही लागू होना चाहिए. जितने आतंकवादी समूह बंगाल का इस्तेमाल कर रहे हैं वो बंद होना चाहिए.

शुभेंदु अधिकारी ने चर्चा के दौरान टीएमसी नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल विधानसभा में जिस तरह से इसके ऊपर (BSF के अधिकार क्षेत्र के बढ़ाए जाने के खिलाफ प्रस्ताव पर) चर्चा हो रही थी तब TMC के वरिष्ठ विधायकों और मंत्रियों ने BSF के खिलाफ गाली दिया. ये शर्मनाक है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने सीमा से सटे राज्यों में BSF के अधिकार क्षेत्र बढ़ा दिया है, जिसके तहत अब BSF अंतरराष्ट्रीय सीमा के भीतर 15 किलो मीटर की जगह 50 किलो मीटर तक के इलाके में एक्शन ले सकती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-all-india-presiding-officers-conference/