Gujarat Exclusive > यूथ > कैम‍िकल एनाल‍िस्‍ट र‍िपोर्ट से पता चलेगी मौत की वजह, सिद्धार्थ शुक्ला का आज होगा अंतिम संस्कार

कैम‍िकल एनाल‍िस्‍ट र‍िपोर्ट से पता चलेगी मौत की वजह, सिद्धार्थ शुक्ला का आज होगा अंतिम संस्कार

0
453

मुंबई: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. सिद्धार्थ का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. कूपर अस्पताल के डॉक्टरों ने सिद्धार्थ की जांच की और करीब 10:30 बजे उन्होंने डेथ बिफोर अराइवर घोषित कर दिया.

सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है लेकिन रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक कैमिकल एनालिसिस के बाद ही एक्टर की मौत की असली वजह का पता चलेगा. इस रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि सिद्धार्थ के शरीर में जहर था या नहीं, या फिर वह पहले से ही किसी गंभारी बीमारी से पीड़िता थे.

ओशिवाड़ा में होगा अंतिम संस्कार

आज दोपहर करीब दो बजे सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मिल रही जानकारी के अनुसार उनका शव थोड़ी देर में परिवार को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को ओशिवाड़ा स्थित उनके घर ले जाया जाएगा. वहां से अंतिम संस्कार के लिए उनके शव को श्मशान घाट ले जाया जाएगा.

12 दिसंबर 1980 को मुंबई में जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उन्होंने 2004 में टीवी पर अपने अभिनय की शुरुआत की. उसके बाद 2008 में वह बाबुल का आंगन छूटे ना नामक टीवी सीरियल में दिखाई दिए थे. लेकिन उनको असली पहचान बालिका वधू सीरियल से मिली थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/poet-munawwar-rana-court-big-blow/