Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बोले सीएम भगवंत मान- बख्शे नहीं जाएंगे हत्यारे

सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बोले सीएम भगवंत मान- बख्शे नहीं जाएंगे हत्यारे

0
376

पंजाब के मानसा जिले में कल अज्ञात लोगों ने कांग्रेस नेता और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी. फायरिंग के बाद उनको गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया. मानसा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले को लेकर कहा विपक्ष ने सीएम मान और केजरीवाल पर निशाना साधा है.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “सिद्धू मूसेवाला की हत्या बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाली है. मैंने अभी पंजाब के CM से बात की, दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा दिलवायी जाएगी. मेरी सबसे विनती है कि सब लोग हौसला रखें और शांति बनाए रखें. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि “सिद्धू मूसेवाला की हत्या से मैं बहुत दुखी और स्तब्ध हूं. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ हैं.सभी से शांती बनाए रखने की अपील करता हूं.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-police-thug-arrested/