अमेरिका में पुलिस हिरासत के दौरान अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका एक बार फिर से श्वेत और अश्वेत की लड़ाई के आग में झुलस रहा है. अमेरिका के कई शहरों में हिंसा भड़क गई है. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों की तरफ से लूट मचाया जा रहा है और पुलिस की गाड़ियों के साथ ही साथ कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया. हिंसा की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति को बंकर में ले जाया गया था. हादसे के बाद से एक अभियान चल रहा है जिसका पूरी दुनिया के लोग समर्थन दे रहे हैं. इस प्रदर्शन के समर्थन में हिन्दुस्तानी फिल्मी दुनिया से जुड़े कई लोगों ने ट्वीट किया.
लेकिन अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड के मौत के बाद शुरू होने वाले आंदोलन का समर्थन करने वाले लोगों को अभिनेता अभय देओल ने आईना दिखाया है. अभय ने अपने इंस्टाग्रामने पेज पर एक फोटो शेयर की जिसमें लिखा था कि “अप्रवासियों, गरीबों और अल्पसंख्यकों की जिंदगी भी मायने रखती हैं. इसके साथ ही अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘शायद अब इसका समय भी आ गया है? अब कई सेलेब्स और मिडिल क्लास अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ अपनी राय रख रहे हैं, वो शायद देखना चाहेंगे कि उनके अपने देश में क्या हो रहा है? अमेरिका ने पूरी दुनिया को हिंसा का निर्यात किया है. उन्होंने इसे पहले की अपेक्षा और भी ज्यादा खतरनाक जगह बना दिया है. ऐसा होना ही था”.
गौरतलब हो कि हिन्दुस्तानी फिल्मी दुनिया से जुड़े करण जौहर,करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा सहित कई बड़े स्टार्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं, अश्वेतों के आंदोलन को समर्थन दिया है.
अमेरिकी के मिनेसोटा के सबसे बड़े शहर मिनियापोलिस में अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड की हिरासत में हत्या के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं और भेदभाव के आरोप लगा रहे हैं. मिनियापोलिस पुलिस की हिरासत में 46 साल के अश्वेत आदमी की मौत हो गई थी.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronas-deadly-havoc-continues-more-than-9-thousand-new-cases-registered-in-24-hours/