Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अमेरिकी अश्वेत के आंदोलन को समर्थन देने वाले देश की हालात पर खामोश- अभय देओल

अमेरिकी अश्वेत के आंदोलन को समर्थन देने वाले देश की हालात पर खामोश- अभय देओल

0
1402

अमेरिका में पुलिस हिरासत के दौरान अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका एक बार फिर से श्वेत और अश्वेत की लड़ाई के आग में झुलस रहा है. अमेरिका के कई शहरों में हिंसा भड़क गई है. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों की तरफ से लूट मचाया जा रहा है और पुलिस की गाड़ियों के साथ ही साथ कई इमारतों को आग के हवाले कर दिया गया. हिंसा की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति को बंकर में ले जाया गया था. हादसे के बाद से एक अभियान चल रहा है जिसका पूरी दुनिया के लोग समर्थन दे रहे हैं. इस प्रदर्शन के समर्थन में हिन्दुस्तानी फिल्मी दुनिया से जुड़े कई लोगों ने ट्वीट किया.

लेकिन अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड के मौत के बाद शुरू होने वाले आंदोलन का समर्थन करने वाले लोगों को अभिनेता अभय देओल ने आईना दिखाया है. अभय ने अपने इंस्टाग्रामने पेज पर एक फोटो शेयर की जिसमें लिखा था कि “अप्रवासियों, गरीबों और अल्पसंख्यकों की जिंदगी भी मायने रखती हैं. इसके साथ ही अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘शायद अब इसका समय भी आ गया है? अब कई सेलेब्स और मिडिल क्लास अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ अपनी राय रख रहे हैं, वो शायद देखना चाहेंगे कि उनके अपने देश में क्या हो रहा है? अमेरिका ने पूरी दुनिया को हिंसा का निर्यात किया है. उन्होंने इसे पहले की अपेक्षा और भी ज्यादा खतरनाक जगह बना दिया है. ऐसा होना ही था”.

View this post on Instagram

Maybe it’s time for these now? Now that “woke” indian celebrities and the middle class stand in solidarity with fighting systemic racism in America, perhaps they’d see how it manifests in their own backyard? America has exported violence to the world, they have made it a more dangerous place, it was but inevitable that it would come back karmically. I’m not saying they deserve it, I’m saying look at the picture in it’s totality. I’m saying support them by calling out the systemic problems in your own country, because they turn out to be one and the same thing. I’m saying follow their lead but not their actions. Create your own actions, your own movement, relevant to your own country. That is what the black lives matter movement is all about! In the larger picture, there is no “us” and “them”. There is not a country that’s real. But a planet in peril. #migrantlivesmatter #minoritylivesmatter #poorlivesmatter Black Lives Matter (find out why not to use the hashtag and still support the movement).

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on

गौरतलब हो कि हिन्दुस्तानी फिल्मी दुनिया से जुड़े करण जौहर,करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा सहित कई बड़े स्टार्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं, अश्वेतों के आंदोलन को समर्थन दिया है.

अमेरिकी के मिनेसोटा के सबसे बड़े शहर मिनियापोलिस में अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड की हिरासत में हत्या के खिलाफ लोग सड़कों पर हैं और भेदभाव के आरोप लगा रहे हैं. मिनियापोलिस पुलिस की हिरासत में 46 साल के अश्वेत आदमी की मौत हो गई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/coronas-deadly-havoc-continues-more-than-9-thousand-new-cases-registered-in-24-hours/