अहमदाबाद: चोरी के बाद सीनाजोरी वाली कहावत शिकायत करने वाले युवक के साथ हकीकत में बदल गई है.
एक्टिवा चोर के भाई ने के साथ इसलिए मारपीट किया कि उसने पुलिस स्टेशन में मामला क्यों दर्ज कराया.
पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
26 तारीख को हुई थी एक्टिवा की चोरी
मिल रही जानकारी के अनुसार, सरदारनगर पुलिस ने वाहन चोर को पकड़ा और तीन चोरी के वाहन को भी बरामद किया लेकिन चोरी की वारदात खत्म नहीं हुआ.
वाहन चोर के भाई ने चोरी की शिकायत करने वाले युवक के साथ इसलिए मारपीट किया क्योंकि उसने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था.
आरोपी ने युवक के साथ मारपीट करते हुए मामला वापस लेने की धमकी भी दी.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर सूरत से आने-जाने वाली बसों पर 7 दिनों का प्रतिबंध
कुबेरनगर इलाके में आशाराम आश्रम के पास आने वाली सुखमनी अपार्टमेंट में रहने वाले कपड़ा व्यापारी दीपक रामचंद मुलताणी की एक्टिवा 26 मई को चोरी हो गई थी.
दीपक ने सरदारनगर पुलिस स्टेशन में एक्टिवा चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. 8 जुलाई को सरदारनगर पुलिस ने एक्टिवा चोरी के मामले में आरोपी सरूप उर्फ नंदा को गिरफ्तार किया.
शिकायत वापस न लेने पर मौत की धमकी
पांच दिन पहले दीपक और उसका दोस्त सुप्रीम टेलर की गली में क्रिकेट खेल रहा था. उस समय कुबेरनगर में रमेश बिस्किट गली में रहने वाला विक्की उर्फ वीएम सुरेश मेघराजाणी वहां आया.
विक्की ने दीपक को गाली देते हुए कहा कि उसने पुलिस में मामला क्यों दर्ज कराया. बातचीत के बाद विक्की और उसके साथियों ने दीपक के साथ मारपीट की.
हंगामे के बाद आसपास के लोग जमा हो गए जिसके बाद विक्की वहां से फरार हो गया लेकिन जाते-जाते आरोपी ने दीपक को जाने से मारने की देते हुए कहा कि मामला वापस ले लो.
चोर का भाई विक्की गिरफ्तार
इस सिलसिले में जानकारी देते हुए सरदारनगर पीआई एचबी पटेल ने कहा कि वाहन चोर सरूप को गिरफ्तार करने के बाद तीन वाहन चोरी के राज से पर्दाफाश किया था.
शिकायत वापस को लेकर मारपीट करने वाले चोर के भाई के खिलाफ भी मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarats-only-woman-ips-to-get-presidents-medal-on-independence-day/