दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर जहां भारत में सियासत तेज हो गई है. वहीं दूसरी तरफ इस बयान को लेकर सिंगापुर सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है और नए वैरिएंट वाले बयान पर नाराजगी जताई है. शिवसेना ने कहा कि सिंगापुर भारत का पुराना सहयोगी है कोरोना के समय सिंगापुर ने भारत का बहुत साथ दिया है इसलिए बिना तथ्य के ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए. Singapore angry Kejriwal statement
केजरीवाल के बयान से सिंगापुर नाराज
उधर सिंगापुर सरकार ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है और नए वैरिएंट वाले बयान पर अपनी आधिकारिक नाराजगी जताई है. इतना ही नहीं सरकार ने कहा कि हमारे यहां कोरोना कोई नया स्ट्रैन नहीं है. Singapore angry Kejriwal statement
विदेश मंत्री ने दी सफाई Singapore angry Kejriwal statement
केजरीवाल के बयान के बाद सिंगापुर सख्त नाराजगी का इजहार कर रहा है. सिंगापुर की नाराजगी पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सिंगापुर और भारत ठोस भागीदार रहे हैं. हालांकि जिन लोगों को ठीक से पता नहीं उनकी गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियां हमारी लंबी साझेदारी को नुकसान पहुंचा सकती हैं. मैं स्पष्ट कर दूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री भारत के लिए नहीं बोलते हैं.
क्यों खड़ा हो गया विवाद Singapore angry Kejriwal statement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवा ने कल ट्वीट करते हुए लिखा था “सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है. Singapore angry Kejriwal statement
केंद्र सरकार से मेरी अपील: Singapore angry Kejriwal statement
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-vaccine-nitin-gadkari-appeal/