Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रूस पर सिंगापुर ने भी लगाया आर्थिक प्रतिबंध, यूक्रेनी राष्ट्रपति आज अमेरिकी सीनेट को करेंगे संबोधित

रूस पर सिंगापुर ने भी लगाया आर्थिक प्रतिबंध, यूक्रेनी राष्ट्रपति आज अमेरिकी सीनेट को करेंगे संबोधित

0
447

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज दसवां दिन है. यूक्रेन पर रूस के हमले को देखते हुए अब सिंगापुर ने भी रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है. सिंगापुर ने रूसी सेंट्रल बैंक और कई अन्य रूसी बैंकों पर प्रतिबंध लगाए हैं, विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के कारण देश को निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.

दूसरी ओर, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमले को रोकने के लिए बातचीत की बात कही है और कहा है कि अगर उनकी मांगें मानी जाती हैं तो वह हमले को रोकने के लिए तैयार हैं. इनमें यूक्रेन के एक तटस्थ और गैर-परमाणु राज्य होने की शर्त, रूस के हिस्से के रूप में क्रीमिया की मान्यता और पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों की संप्रभुता शामिल है. रूस और यूक्रेन तीसरे दौर की बातचीत के लिए तैयार हैं.

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की आज (शनिवार) अमेरिकी सीनेट को संबोधित करेंगे. ज़ेलेंस्की रूस द्वारा लगातार जारी बमबारी के बीच ज़ूम से सीनेटरों को संबोधित करेंगे. इस बीच भारतीय वायुसेना के तीन सी-17 भारी लिफ्ट विमान आज सुबह हिंडन एयरबेस पर उतरे. उड़ानों ने रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 629 भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़िलेंस्की ने “नो-फ्लाई ज़ोन” नहीं बनाने के लिए पश्चिम की तीखी आलोचना की है. वहीं रूस ने सोशल मीडिया पर बैन लगा दिया है. फेसबुक और ट्विटर पर बैन लगाने के बाद रूस ने यूट्यूब को भी बंद कर दिया है. पश्चिमी अधिकारियों ने दावा किया है कि यूक्रेनी निशानेबाजों ने तीन रूसी सैन्य कमांडरों को मार डाला है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/manipur-last-phase-polling-continues/