Gujarat Exclusive > यूथ > सिंगर एकॉन बसा रहे अपने नाम का शहर, चलाएंगे अपना ही सिक्का, निर्माण में लगेगा 10 साल

सिंगर एकॉन बसा रहे अपने नाम का शहर, चलाएंगे अपना ही सिक्का, निर्माण में लगेगा 10 साल

0
512

आपको याद है शाहरुख खान की फिल्म ‘रा वन’ का ‘छम्मक छल्लो’ सॉन्ग? इस गाने पर आपको करीना कपूर ठुमके लगाती हुई भी याद होंगी. सॉन्ग को गाया था मशहूर सिंगर और रैपर एकॉन ने. गाना तो सुपरहिट रहा ही था और इसके साथ ही एकॉन को भारत में और ज्यादा पहचाना जाने लगा. अब यह सिंगर एक और कारण से चर्चा में है. चर्चा में इस बार एकॉन इसलिए हैं क्योंकि वह अब अपना ही शहर बसा रहे हैं.

इसकी जानकारी खुद एकॉन ट्विटर पर दी. यह शहर अफ्रीकी देश सेनेगल में बसाया जा रहा है और इसका नाम एकॉन सिटी होगा. इस बात के लिए सेनेगल सरकार ने इजाजत दे दी है और 2 हजार एकड़ जमीन एकॉन को मिल गई है.

View this post on Instagram

 

Just finalized the agreement for AKON CITY in Senegal. Looking forward to hosting you there in the future

A post shared by AKON (@akon) on

इस शहर में एक खास बात और होगी. इस शहर में एकॉन की अपनी क्रिप्टोकरंसी का इस्तेमाल किया जाएगा. जून 2018 में लॉन्च हुई इस क्रिप्टोकरंसी का नाम एकॉइन है. एकॉन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह शहर 10 साल में बसाया जाएगा. मार्च 2019 से इस शहर का निर्माण भी शुरू हो गया है. बता दें कि एकॉन का जन्म भी सेनेगल में ही हुआ था.