कुछ समय पहले एक पाकिस्तानी सिंगर ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गई थी. उस लड़की का नाम रबी पीरजादा है. फिलहाल ऐसा लग रहा है कि पीरजादा को पाकिस्तान ही रास नहीं आ रहा है और वह अपने वतन को छोड़ना चाहती हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वालीं पीरजादा ने पकिस्तान को छोड़ने के बारे में बात की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया. अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहने वाई रबी ने गुरुवार को अपनी आलोचना के बारे में ट्वीट करते हुए भारत और पाकिस्तान के लोगों की तुलना की थी.
उन्होंने एक ट्वीट किया, पाकिस्तान और भारत के लोगों में यही फर्क है कि भारतीय कभी मेरी बुराई नहीं करते. इसके आगे सिंगर अदनान सामी से बात करते हुए रबी पीरजादा ने कहा कि लोग उनके आवाज और टैलेंट के लायक नहीं हैं. साथ ही वे बोलीं कि वो भी एक दिन पाकिस्तान छोड़ देंगी. बस फिर क्या था, रबी के इस ट्वीट पर यूजर्स ने जहां दुख जताया वहीं लोगों ने खरी खरी सुना दी. रबी पीरजादा के ट्वीट का जवाब देते हुए सिंगर अदनान सामी ने लिखा- मैं दुआ करता हूं कि अल्लाह आपकी हमेशा रक्षा करे. आप जहां भी रहें खुश और तंदुरुस्त रहें. हालांकि रबी ने अपनी ट्वीट्स को डिलीट कर दिया और लोगों को सफाई भी दी.
रबी पीरजादा ने फिर ट्वीट किया- पाकिस्तान मेरी पहचान है. मैंने कुछ नेगेटिव लिखा और वो सोशल मीडिया और अख़बारों में वायरल हो गया. मैंने उसे डिलीट कर दिया और दोबारा कुछ पोस्ट किया लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ा. क्या हम बदलना नहीं चाहते? पाकिस्तानी आर्मी दुनिया की बेस्ट आर्मी है. मैं दुआ करती हूं.
रबी उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था. उन्होंने एक वीडियो के जरिए मोदी को धमकी भी दी थी. रबी पीरजादा ने 50 सेकेंड का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में वो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सांपों और मगरमच्छों से हमले की धमकी दे रही थीं. पूर्व पाकिस्तानी सिंगर रबी पीरजादा ने म्यूजिक को दुनिया को काफी समय पहले अलविदा कह दिया था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/who-to-visit-china/