नई दिल्ली: किसान बीते कई माह से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच सोनीपत के कुंडली सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल एक किसान का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतक किसान का नाम गुरप्रीत सिंह है. वह पंजाब के फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला था.
मिल रही जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह फतेहगढ़ साहिब के अमरोह तालुका के रुड़की गांव का रहने वाला था. यह बीकेयू सिद्धपुर के साथ जुड़ा हुआ था. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसकी हत्या की गई या उसने खुदकुशी की है. कुंडली थाने की पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.
किसानों का अल्टीमेटम 29 तारीख को संसद भवन की ओर करेंगे कूच
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने 29 नवंबर को संसद तक मार्च निकालने का ऐलान किया है. 29 नवंबर को दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का एक साल होने वाला है. संयुक्त किसान मोर्चा की 9 सदस्यीय समिति में यह निर्णय लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि 29 नवंबर को गाजीपुर और टिकरी सीमा पर मौजूद आंदोलनकारी किसान संसद भवन की ओर मार्च करेंगे. अगर किसी भी जगह पर पुलिस रोकेगी तो किसान वहीं पर धरना पर बैठ जाएंगे. इससे पहले किसान संगठनों ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने 26 नवंबर तक विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो हम आंदोलन तेज करेंगे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-vaccine-96-countries-recognition/