Gujarat Exclusive > गुजरात > 160 फीट की ऊंचाई पर हवा में झूलते हुए तारों के बीच लीजिए स्काई डाइनिंग का आनंद

160 फीट की ऊंचाई पर हवा में झूलते हुए तारों के बीच लीजिए स्काई डाइनिंग का आनंद

0
1885

Sky Dining in Rajkot: आपने कई बार हवा में झूलने का आनंद लिया होगा. आपने हवा में स्काई डाइविंग भी की होगी लेकिन क्या आपने कभी स्काई डाइनिंग का आनंद लिया है? अगर नहीं तो अब तैयार हो जाइए क्योंकि गुजरात के राजकोट में एक हवा में झूलता रेस्टोरेंट आपकी मेहमान नवाजी के लिए इंतजार कर रहा है. Sky Dining in Rajkot

भारत के पहले एडवेंचरस रेस्टोरेंट का आगाज राजकोट में हो चुका है और आपको स्काई डाइनिंग का मजा लेना हो तो अब आपको राजकोट जाना होगा. इस दौरान आप हवा में रहते हुए मॉकटेल और डिनर सेशन का मजा धरती से 160 फीट ऊंचाई पर ले सकते है. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा गया है. इसे भारत का पहला एडरेंचर रेस्टोरेंट माना जा रहा है. Sky Dining in Rajkot

यह भी पढ़ें: बरेली एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत, महिलाओं ने संभाली कमान

प्रति व्यक्ति कितना होगा चार्ज

स्काई डाइनिंग में अलग-अलग सेशन के दौरान खाने का आनंद ले सकते हैं. मैजिकल मॉकटेल सेशन के लिए आपको 1499 रुपये चुकाने होंगे जिसके लिए समय शाम 5.15 से लेकर 5.45 के बीच का होगा. वहीं सवा आठ बजे से सवा नौ बजे तक स्काई डाइनिंग का आनंद लेने के लिए आपको 2499 रुपये अदा करने होंगे. Sky Dining in Rajkot

वहीं अगर आपको सूर्यास्त के साथ-साथ मॉकटेल का आनंद लेना है तो इस सेशन के लिए प्रति व्यक्ति आपको 1499 रुपये चुकाने होंगे. इस सेशन का समय शाम 6.30 से 7 बजे के बीच का होगा. अगर रात में सितारों के बीच डिनर के शौक रखते हैं तो आपको इसके लिए 1499 रुपये अदा करने होंगे. इसके लिए समय रात के पौने दस बजे से सवा दस बजे के बीच होगा. Sky Dining in Rajkot

एकबार में कितने लोग बैठ सकते हैं?

सीटिंग कैपेसिटी यानी बैठने की क्षमता की बात करें तो किसी एक सेशन के समय सर्वाधिक 22 लोग एकसाथ बैठ सकते हैं. हालांकि अगर आप किसी बड़े समूह में पहुंचते हैं तो अलग-अलग समय पर आपको ले जाकर इसका आनंद दिलाया जाएगा. इस दौरान अलग-अलग सेशन में 350 से ज्यादा लोग इसका आनंद उठा सकते हैं. साथ ही आगंतुकों के लिए रेस्टरूम की भी व्यवस्था होगी.

खुले आसमान में गर्मी और सर्दी

इसके अलावा अगर आप स्काई डाइनिंग के दौरान अपने सिर के ऊपर एक छत जैसा माहौल चाहते हैं तो इसकी भी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही पहले से अनुरोध करने पर आपको स्काई रेस्टोरेंट में एसी और पंखे की भी व्यवस्था की जा सकेगी. इतना ही नहीं, अगर आपको स्काई रेस्टोरेंट में सर्दी का एहसास हो रहा हो तो वहां इंफ्रा रेड तकनीक के जरिये गर्मी पैदा करने की भी व्यवस्था होगी. Sky Dining in Rajkot

स्काई डायनिंग के लिए किसी भी आयु वर्ग के लोग जा सकते हैं लेकिन इसके लिए कद और वजन का मापदंड रखा गया है. इस सुविधा का लुत्फ उठाने के लिए कम से कम आपकी लंबाई 134 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि आपका वजन 150 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें