Gujarat Exclusive > यूथ > स्लमडॉग मिलियनेयर फेम फ्रीडा पिंटो ने की सगाई, मंगेतर के जन्मदिन के मौके पर दी जानकारी 

स्लमडॉग मिलियनेयर फेम फ्रीडा पिंटो ने की सगाई, मंगेतर के जन्मदिन के मौके पर दी जानकारी 

0
804

भारतीय अदाकार फ्रीडा पिंटो ने अमेरिकी फोटोग्राफर कोरी ट्रैन के साथ सगाई कर ली है. ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ की अदाकारा ने कोरी को जन्मदिन की बधाई देते हुए इसकी जानकारी दी.
उन्होंने लिखा, ‘अब सब समझ आ रहा है. जिंदगी समझ आ रही है, दुनिया समझ आ रही है, पिछले आंसू और जद्दोजहद सब समझ आ रहे हैं, पुराने आशिकों ने ठीक ही कहा है, प्यार में पड़ने के बाद हमें समझ आता है कि हम कहां हैं और कहां जाना चाहते है, इसके मायने समझ आते हैं.’

अदाकारा ने लिखा, ‘प्रिय! तुम मेरी जिंदगी में आई सबसे खूबसूरत चीज हो. अब तुम कहीं नहीं जाओगे, मैंने तुम्हें दिल में बंद कर लिया है. तहे दिल से प्यार. जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरे प्रिय मंगेतर.

ट्रैन ने भी वही तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘जन्मदिन का इससे अच्छा तोहफा मुझे नहीं मिल सकता ’

इससे पहले पिंटो के फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के अपने सह-कलाकार देव पटेल के साथ छह साल तक प्रेम संबंध रहे हैं.