Gujarat Exclusive > राजनीति > स्मृति ईरानी को हुआ कोरोना, मंगलवार को बिहार के गोपालगंज में की थी जनसभा

स्मृति ईरानी को हुआ कोरोना, मंगलवार को बिहार के गोपालगंज में की थी जनसभा

0
471

भारत में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं लेकिन अभी भी देश के कई नेता इसकी चपेट में आ रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ईरानी (Smriti Irani) ने बुधवार शाम में ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने ट्वीट किया, ‘यह कभी-कभी ही होता है जब मुझे कुछ ऐलान करते वक्त शब्द खोजने हों. इसलिए मैं इसे साधारण रखती हूं. मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं और जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे विनती है कि अपना टेस्ट जरूर कराएं.’

 

बिहार दौरे पर थीं ईरानी

स्मृति ईरान (Smriti Irani) की कोरोना रिपोर्ट ऐसे समय पॉजिटिव पाई गई है जब वह विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार के दौरे पर रहीं. स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने मंगलवार को गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस रैली में उन्होंने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा था.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव : कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने तोड़ी आचार संहिता, मास्क पर लगाया चुनाव चिन्ह

कई नेता हो चुके हैं संक्रमित

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, श्रीपद नाइक और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमित रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का एम्स में निधन हो गया था.

देश में 80 लाख मामले

मालूम हो कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 लाख के करीब पहुंच गई है. बुधवार को 43,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गई है. वहीं 508 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 1,20,010 हो गई है. हालांकि 72 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें