Gujarat Exclusive > गुजरात > स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा- अगर ताकत है तो गुजरात से चुनाव लड़कर दिखाएं

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दी चुनौती, कहा- अगर ताकत है तो गुजरात से चुनाव लड़कर दिखाएं

0
801

नवसारी: गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार का आगाज हो चुका है. भाजपा स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी चुनावी प्रचार में हिस्सा लेने के लिए गुजरात के दौरे पर हैं.

स्मृति ईरानी ने नवसारी के वांसदा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. Smriti Irani Rahul Gandhi Challenge

इस बीच स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात से चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली.

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दी चुनौती

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी द्वारा असम में गुजरातियों का अपमान करने के मामले पर जमकर हमला बोला. Smriti Irani Rahul Gandhi Challenge

स्मृति ईरानी ने कहा, “हाल ही में राहुल गांधी ने असम की अपनी यात्रा में कहा था कि वह गुजरात के सबसे छोटे चाय व्यापारियों की जेब से पैसा निकालेंगे.

लेकिन मैं राहुल गांधी से कहना चाहती हूं कि अगर गुजरात को अजमाना है तो गुजरात से चुनाव लड़कर दिखाएं उनको चाय का चाय और पानी का पानी पता चल जाएगा.

राहुल के खिलाफ अहमदाबाद में प्रदर्शन Smriti Irani Rahul Gandhi Challenge

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अहमदाबाद में राहुल गांधी के असम में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी के बयानों के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता के खिलाफ नारेबाजी की और उनसे माफी मांगने की मांग की. Smriti Irani Rahul Gandhi Challenge

हालांकि मामला तब और दिलचस्प हो गया जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी शुरू कर दी.

इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर दोनों दलों के कार्यकर्ता के बीच किसी तरह की आपस झड़प को रोक दिया.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के शिवसागर में रविवार को एक जनसभा को संबोधित किया था. सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने असम में चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों के बारे में गुजरात के व्यापारियों को लेकर ऐसा बयान दे दिया.

जिसे अब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल गुजरातियों का अपमान करार दे रहे हैं. Smriti Irani Rahul Gandhi Challenge

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-statement-cm-rupani-attack/