देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार लोगों में जागरुकता जगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इस दौरान लोगों को मास्क पहना अनिवार्य बताया जा रहा है. साथ ही लोगों से घरों पर बने मास्क का भी इस्तेमाल करने की गुजारिश की जा रही है. महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने ट्विटर पर ये बताया कि कपड़े और सुई-धागे से कोरोना वायरस के लिए प्रयोग होने वाला मास्क कैसे बनाते हैं. हालांकि इस दौरान ईरानी को ट्रोल भी होना पड़ा.
हाल ही में कई राज्य सरकारों ने बाहर निकलते समय मास्क पहनना ज़रूरी कर दिया है. कुछ दिनों पहले सरकार द्वारा जारी एक सूचना में लोगों को घर में बने मास्क पहनने की सलाह दी गई. मालूम हो कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 6000 और मरने वालों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है.
तस्वीरों के ज़रिये केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने ये दिखाया की कैसे कोरोनावायरस से खुद को बचाने के लिए चार सरल चरणों में मास्क घर में ही बनाया जा सकता है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, कि एक सुई और धागे की मदद से लोग दोबारा इस्तेमाल किया जा सकने वाला मास्क बना सकते हैं.
घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क। #MaskIndia https://t.co/WfnhMF8bBO pic.twitter.com/vTcklmXhqF
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 9, 2020
इस दौरान ईरानी के ट्वीट पर तमाम तरह के लोग कमेंट करने लगे. लोग ईरानी से उनकी डिग्री को जोड़कर देखने लगे. एक यूजर ने लिखा, वाह यह येल से डिग्री हासिल करने से भी तेज है.
हालांकि ईरानी की इस पहल का अन्य मंत्रियों ने भी ट्विटर पर समर्थन किया. इन में से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी एक थे. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव बीएल संतोष ने भी ईरानी और अन्य, घर पर मास्क बना रहे लोगों की तारीफ की और ट्वीट किया कि ‘मास्क पहनिए, सुरक्षित रहिये’. इसके अलावा सिनेमा जगत से जुड़े तमाम लोग और केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू सहित कई हस्तियां भी घरों पर बने मास्क का इस्तेमाल करने को तरजीह देने की बात कर चुके हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/america-facing-big-problems-due-to-corona/