आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिया गया है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त एसएन श्रीवास्तव अब नए पुलिस कमिश्नर बन अमूल्य पटनायक की जगह लेंगे. इससे पहले दिल्ली हिंसा पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को सीआरपीएफ से वापस बुलाकर दिल्ली पुलिस का विशेष आयुक्त (कानून-व्यवस्था) नियुक्त किया था.
दरअसल, एस एन श्रीवास्तव की नियुक्ति ऐसे वक्त में हुई है, जब दिल्ली में हुई हिंसा में करीब 38 लोगों की मौत हुई है. एस एन श्रीवास्तव एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं. इन्हें 29 फरवरी को अमूल्य पटनायक के विस्तारित कार्यकाल के खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस का नया प्रमुख बनाया गया है.
इससे पहले एस एन श्रीवास्तव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत थे. दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव शनिवार को वह नई जिम्मेदारी संभालेंगे. मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक कल रिटायर हो रहे हैं. इससे पहले उन्हें एक महीने का सेवा विस्तार दिया गया था.