Gujarat Exclusive > यूथ > टिकटॉक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में छाई नुसरत, स्टाइलिश अंदाज से लोगों के उड़े होश

टिकटॉक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में छाई नुसरत, स्टाइलिश अंदाज से लोगों के उड़े होश

0
396

अक्सर सुर्खियों में रहने वाली टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. नुसरत जहां अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखती है. वहीं इस बार अपने स्टाइलिश अंदाज और टिकटॉक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में हुई हुई हैं. इन दिनो एक्ट्रेस नुसरत जहां के कुछ टिकटॉक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में एक्ट्रेस कभी फनी अंदाज से सबको हंसा रही हैं, तो कभी अपनी खूबसूरती से सबको चौंका भी रही हैं.

इस वीडियो में नुसरत अचानक परम्परागत लुक में आकर लोगों को चौंका देती हैं.

@nusratchirpsHocus-Pocus the Indian way… #newtrending #stargazing #sundayspecial♬ Originalton – svensven39

नुसरत जहां का ये फनी वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक्ट्रेस एक बच्चे के साथ मिलकर ‘धड़कन’ फिल्म के फेमस डॉयलॉग बोलती नजर आ रही हैं.

@nusratchirps♬ original sound – ASK_ADLAKHA

एक ओर वीडियो जिसमें ‘याद पिया की आने लगी’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं.

@nusratchirps♬ YAAD PIYA KI AANE LAGI 2 – NEHA KAKKAR, FEATURING DIVYA KHOSLA KUMAR

बता दें, नुसरत जहां बंगाली एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा. बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत जहां ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी.