Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद नगर निगम पर सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाया भेदभाव का आरोप

अहमदाबाद नगर निगम पर सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाया भेदभाव का आरोप

0
4811

अहमदबाद: डॉक्टर के गैर जिम्मेदाराना रवैया की वजह से ट्रस्ट और एक सरकारी अस्पताल के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन भेदभाव कर रही है. अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में मौजूद राजस्थान अस्पताल में मरीज की मौत के मामले को लेकर ट्रस्ट, ट्रस्टी और प्रबंधन पर भारी जुर्माना लगाया गया था. लेकिन सरकारी वीएस अस्पताल में एक गर्भवती महिला और उसके जुड़वा बच्चे डॉक्टर की लापरवाही से मौत हो गई. बावजूद इसके कार्पोरेशन ने अस्पताल पर कोई एक्शन नहीं ले रही.

इस मामले को लेकर शाहीबाग के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रवदन ध्रुव ने म्युनिसिपल कमिश्नर मुकेश कुमार और मेयर बिजल पटेल को पत्र लिखकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

चंद्रवद ने पत्र के हवाले से कहा ” बीते 22 जून, 2020 को कालुपुर की एक महिला रोजबीना बानु को प्रसव पीड़ा हुई. उन्हे 108 के जरिए वीएस अस्पताल लाया गया. लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने समय रहते महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं जिसकी वजह से उसकी और उसके अजन्मे दोनों बच्चों की मौत हो गई. यह घटना किसी अपराध से कम नहीं. घटना को 13 दिन बीत चुके हैं लेकिन जिम्मेदार डॉक्टर या अधीक्षक और अस्पताल प्रबंधन के सदस्यों सहित ट्रस्टियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई है.

सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रवदन ध्रुव ने पत्र लिखकर मांग की है कि लापरवाह डॉक्टर, मेडिकल अधीक्षक, अस्पताल प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष, सदस्यों और ट्रस्टियों सहित सभी जिम्मेदारों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए और अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया जाए.

राजस्थान अस्पताल पर 77 लाख का लगा था जुर्माना

चंद्रवदन ध्रुव ने पत्र में जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान अस्पताल में एक मरीज की मौत डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई थी. मामला सामने आने के म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने 77 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा अस्पताल के खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है. लेकिन वीएस में एक साथ तीन लोगों की मौत के मामले को लेकर कार्पोरेशन मौन क्यों है?

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-7-july/