Gujarat Exclusive > राजनीति > बागी विधायकों से 3 मिनट मिलने के लिए SOG को क्यों करना पड़ा 1 घंटा इंतजार?

बागी विधायकों से 3 मिनट मिलने के लिए SOG को क्यों करना पड़ा 1 घंटा इंतजार?

0
551

राजस्थान की राजनीति हरियाणा तक पहुंच गई है. मानेसर एक रेसॉर्ट में ठहरे कुछ विधायकों के बयान लेने के लिए एसओजी टीम शुक्रवार शाम को जयपुर से हरियाणा के मानेसर होटल में पहुंची लेकिन उन्हें कुछ खास हासिल नहीं हुआ. हरियाणा पुलिस ने मानेसर की जिस होटल में राजस्थान के विधायक ठहरे हुए हैं, उसकी सुरक्षा और बढ़ा दी है और जब एसओजी बागी विधायकों से मिलने पहुंची तो उन्हें एक घंटे तक रोके रखा गया.

एक घंटा इंतजार करने के बाद हरियाणा पुलिस ने एसओजी को जाने तो दिया लेकिन मिलने का वक्त इतना कम था कि उन्हें कुछ खास हासिल नहीं हो पाया. राजस्थान के आइपीएस विकाश शर्मा के वाहन को पुलिस ने होटल के बाहर घेरकर रखा. हरियाणा के आला अधिकारियों से बातचीत होने पर एक घंटे बाद राजस्थान पुलिस टीम को होटल में प्रवेश दिया.

सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान पुलिस टीम को होटल के स्वागत कक्ष में ले जाया गया। यहां करीब 25 मिनट तक टीम रुकने दिया. इस बीच होटल में ठहरे राजस्थान के एक विधायक को हरियाणा पुलिस और स्थानीय कुछ लोगों की उपस्थिति में तीन मिनट ही आइपीएस विकाश शर्मा से मिलाया गया. इसके बाद टीम को वापस होटल से बाहर भेज दिया.

संबित झूठ की मशीन: खाचरियावास

उधर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान पर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने निशाना साधा है. खाचरियावास ने संबित पात्रा को ‘झूठ की सबसे बड़ी मशीन’ (बिगेस्ट जनरेटर) बताया. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि वे (संबित पात्रा) पूछ रहे हैं कि फोन टैपिंग कैसे हुआ. एक तरह से उन्होंने मान लिया ऐसी बातें हो रही थीं. उन्हें जनता को यह बताना चाहिए विधायकों की खरीद-फरोख्त क्यों की गई. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि वे राजनीति से संन्यास लेंगे. इसलिए हालिया प्रकरण के बारे में कुछ भी कहने को अब नहीं बचता है.

परिवहन मंत्री ने कहा, हमारे विधायक सामने आ रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं. मैं बोल रहा हूं, रघु शर्मा भी बोल रहे हैं लेकिन बागी विधायक कहां हैं? वे इस मसले पर क्यों नहीं बोल रहे? बल्कि उनके बदले बीजेपी बोल रही है. एसओजी की टीम कल (शुक्रवार) मानेसर गई लेकिन उसे होटल के बाहर डेढ़ घंटे इंतजार करना पड़ा. टीम को होटल में घुसने से रोका गया.

सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी का वार

कल एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि बीजेपी ने जनमत का चीर हरण करने की कोशिश की है. बीजेपी अब बेनकाब हो गई है, उनके षडयंत्र की परतें खुलने लगी हैं.  बीजेपी और मोदी सरकार कोरोना, आर्थिक मंदी और चीन से जंग करने के बजाय सत्ता लूटने के षडयंत्र में लगी है. उन्होंने दावा किया कि विधायकों के खरीद-फरोख्त के टेप उनके पास हैं जिसमें भाजपा की ओर से पेशकश की गई है. सुरजेवाला ने भंवरलाल शर्मा को इस टेप की सत्यता जांच पूरी होने तक कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त करने की घोषणा की. विश्वेंद्र सिंह को भी कांग्रेस ने निलंबित कर दिया गया है. उधर सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

मुझे पैसे ऑफर किए गए: चेतन डूडी

इसी टेप में भवंरलाल शर्मा की ओर से कांग्रेस विधायक चेतन डूडी का नाम लिया जा रहा है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद चेतन डूडी ने बताया कि उन्हें किस तरह से पैसे ऑफर किए गए. डूडी ने बताया कि इस तथाकथित ऑडियो में मेरा नाम है. मैं इतना कहना चाहूंगा कि मुझे प्रलोभन देने की कोशिश की गई, जिसे मैंने ठुकरा दिया. आगे जो भी जांच होगी मैं उसमें पूरा सहयोग करुंगा.

अहमद पटेल ने किया पायलट से संपर्क

इससे पहले पार्टी आलाकमान के निर्देश पर वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने सचिन से संपर्क किया था. पार्टी सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट अभी सभी विकल्प खुले रखना चाहते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-asked-cbi-inquiry-in-tape-case/