अहमदाबाद: शहर के सोला सिविल से एक दिन की बच्ची के अपहरण की चौंकाने वाली जानकारी मिल रही है. घटना की खबर मिलते ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है. अपहरण को सोला अस्पताल के पीएनसी वार्ड में रात में एक अजनबी ने अंजाम दिया. इस घटना के बाद अस्पताल में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जबकि पुलिस अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
घटना के बाद सोला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. सोला पुलिस मामला दर्ज कर राज्य के सभी थानों को सूचित कर दिया है. पुलिस अस्पताल में लगे अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी के पहचान की कोशिश कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस अस्पताल के स्टाप से भी पूछताछ कर रही है.
मिल रही जानकारी के अनुसार सोला सिविल अस्पताल की तीसरी मंजिल पर पीएनबी वार्ड में 31 अगस्त को एक बच्ची का जन्म हुआ था. 2 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे एक दिन की बच्ची को किसी अजनबी ने अपहरण कर लिया. मूल से उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाली सरस्वती राजेंद्र पासी ने इस मामले को लेकर सोला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है. इतना ही नहीं पुलिस अस्पताल में अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए अपहरणकर्ता का पता लगाने की कोशिश कर रही है. सोला अस्पताल के वार्ड से एक दिन की बच्ची के अपहरण ने अस्पताल में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/heavy-rain-in-saurashtra-kutch/