Gujarat Exclusive > देश-विदेश > साल के सबसे बड़े सूर्य ग्रहण की शुरुआत, गांधीनगर में नारंगी हुए सूरज दादा

साल के सबसे बड़े सूर्य ग्रहण की शुरुआत, गांधीनगर में नारंगी हुए सूरज दादा

0
1738

साल के सबसे बड़े दिन 21 जून को सूर्य ग्रहण का आरंभ हो चुका है और यह दोपहर के 2 बजकर 58 मिनट पर समाप्‍त होगा. मिथुन राशि में पड़ने वाला इस साल का पहला सूर्य ग्रहण काफी शक्तिशाली और कई प्रकार से विशेष माना जा रहा है. कोरोनाकाल में लगने जा रहा है यह ग्रहण ऐसे वक्‍त में लग रहा है जब 6 ग्रह पहले से ही वक्री अवस्‍था में होंगे. ज्‍योतिषशास्त्रियों के मुताबिक, इस ग्रहण के प्रभाव आम जनजीवन के लिए बहुत शुभ नहीं माने जा रहे हैं. सूतककाल 12 घंटे पहले ही शुरू हो चुका है. सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा.

गुजरात के अहमदाबाद और गांधीनगर से ग्रहण की तस्वीर सामने आई है. सूर्य पर चंद्रमा की छाया को पड़ते देखा जा सकता है. आप ध्यान से देखें तो पाएंगे सूर्य ऊपर की तरफ से थोड़ा कटा हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, वो कटा हुआ नहीं बल्कि चांद की छाया है. वहीं गांधीनगर में नारंगी रंग का सूरज दिखाई दिया. कुरुक्षेत्र में सूर्ण ग्रहण का ऐसा नजारा दिखाई दिया कि आसमान में अंधेरे के बीच में सूरज दिखा. जिसकी किरणों की चमक स्टार के रूप में दिखाई दीं. दुबई में भी सूर्यग्रहण के कारण आसमान में अंधेरा छा गया.

अहमदाबाद के बाद नोएडा से भी ग्रहण की तस्वीर सामने आई है. इसमें सूर्य वलयाकार नजर आ रहा है. 21 जून के बाद अगला सूर्यग्रहण इसी साल 14 या 15 दिसंबर को होगा. हालांकि, माना जा रहा है कि अगला सूर्यग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. वैज्ञानिकों के अनुसार, एक साल में कुल पांच सूर्यग्रहण तक लग सकते हैं.

सूर्यग्रहण को कभी भी खुली आँखों से नहीं देखना चाहिए. इसका कारण यह है कि सूर्यग्रहण के समय सूर्य से पराबैंगनी किरणें निकलती हैं जो आँखों पर बहुत बुरा प्रभाव डालती हैं. इन पराबैंगनी किरणों से आँखों को नुकशान होने की अधिक संभावना रहती है. इसलिए कभी भी सूर्यग्रहण को खुली आँखों से नहीं देखना चाहिए. इसीलिए सूर्यग्रहण को देखने के लिए एल्युमिनेटेड मायलर अथवा ब्लैक पॉलिमर अथवा शेड नम्बर 14 के वेल्डिंग ग्लास अथवा टेलिस्कोप के द्वारा सफ़ेद बोर्ड पर सूर्य के इमेज को प्रोजेक्ट करके उचित फ़िल्टर का उपयोग करते हुए इसे देखना चाहिए.

दुनिया की बात करें तो यह ग्रहण भारत, नेपाल, पाकिस्तान, यूएई, इथोपिया और कांगो में दिखाई देगा. भारत में हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ शहरों में वलयाकार सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा. वहीं जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, शिमला और लखनऊ जैसे शहरों में आंशिक सूर्यग्रहण ही दिखाई देगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-case-in-india-rose-above-400-k/