Gujarat Exclusive > राजनीति > सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले को 51 हजार का इनाम, कांग्रेसी विधायक ने किया सम्मानित

सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले को 51 हजार का इनाम, कांग्रेसी विधायक ने किया सम्मानित

0
409

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) पर स्‍याही फेंके जाने के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है. एक तरफ जहां इस घटना की आलोचना हो रही है तो दूसरी तरह इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स को सम्मानित किया जा रहा है.

रायबरेली के कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने भारती (Somnath Bharti) पर स्‍याही फेंकने वाले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह को 51 हजार रुपये देकर सम्‍मानित किया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना से अब तक 4350 लोगों की मौत, वेंटिलेटर पर हैं 58 मरीज

रायबरेली के हरचंदपुर से विधायक राकेश सिंह ने सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) पर स्याही फेंकने वाले हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी को इस काम के लिए 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया है. स्याही फेंकने वाले शख्स के गले को फूलों की कई मालओं से भी लाद दिया गया. कांग्रेस विधायक राकेश सिंह के भाई दिनेश प्रताप‍ सिंह बीजेपी के एमएलसी हैं.

कांग्रेस विधायक ने इसका कारण भी बताया. विधायक ने जब मीडिया से बात की तो एक पल के लिए भी ये नहीं लगा कि वो कांग्रेस के विधायक हैं, क्योंकि उन्होंने अपने पूरे बयान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भगवान का दर्जा देते हुए उनकी जमकर तारीफ की.

विधायक ने कहा कि जितेंद्र सिंह ने काली स्याही फेंक कर यह बताने की कोशिश की कि उत्तर प्रदेश में आकर मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना गलत है. कार्यकर्ता ने आप विधायक को जैसा को तैसा जवाब दिया. उसने ऐसा कर रायबरेली का मान बढ़ाया है.

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भारती

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) रायबरेली में यूपी के सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे, तभी उन्हें पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान सोमनाथ भारती पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने काली स्याही फेकी थी. इसको लेकर काफी हंगामा मचा और कार्यकर्ता को पुलिस जीप में बैठा कर ले गई थी. इस घटना के तुरंत बाद सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया गया.

सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने प्रयागराज का दौरा करने के बाद कहा था कि वहां के हॉस्पिटलों में इंसान के बच्चों के साथ कुत्ते के बच्चे भी पैदा होते हैं. इसी बयान को लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया और अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें