Gujarat Exclusive > गुजरात > सोमनाथ मंदिर महाशिवरात्री पर लगातार 42 घंटे तक खुला रहेगा

सोमनाथ मंदिर महाशिवरात्री पर लगातार 42 घंटे तक खुला रहेगा

0
360

Somnath Mandir Update: महाशिवरात्री को लेकर सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन की आशा लगाए बैठे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव मंदिर महाशिवरात्रि पर लगातार 42 घंटे तक खुला रहेगा. आगामी 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर सवेरे 4 बजे मंदिर खुलेगा और अगली रात 12 मार्च की रात 10 बजे तक खुला रहेगा. Somnath Mandir

कुल 42 घंटे लगातार मंदिर के कपाट खुले रहेंगे और भक्त भगवान शिव के दर्शन कर सकेंगे. मंदिर के इतने लंबे समय तक खुले रहने से श्रद्धालुओं को भगवान शिव के दर्शन, पूजा, अनुष्ठान करने का ज्यादा समय मिल सकेगा. Somnath Mandir

यह भी पढ़ें: दिल्ली का होगा अब अपना शिक्षा बोर्ड, सीएम केजरीवाल ने की घोषणा

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर में शिव के महापर्व महाशिवरात्रि की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. खासतौर से कोरोना महामारी के दौरान सरकार के दिशानिर्देशों का भी ख्याल रखा जा रहा है. सोमनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर आयोजनों और कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों पर नियंत्रण कक्ष में लगी स्क्रीन से नजर रखी जाएगी. Somnath Mandir

महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण, मंदिर में चार प्रहर पूजा, महामृत्युंजय जाप-अनुष्ठान, संध्या श्रृंगार, दीपमाला, रोशनी, दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए चार-पांच बार निशुल्क भोजन-प्रसादी-भंडारे के आयोजन, सागर दर्शन ऑडिटोरियम में शिवकथा के आयोजन होंगे. महाशिवरात्रि पर मध्यरात्रि में 12.30 बजे महा आरती, रात्रि 3.30 बजे व सवेरे 5.30 बजे और महाशिवरात्रि के दिन सवेरे 7, दोपहर 12 व शाम 9 बजे आरती भी की जाएगी. Somnath Mandir

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें