Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जनवरी 2021 में सोनालिका ने बेचे 10 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर्स, 46 फीसद ज्यादा बिक्री दर्ज

जनवरी 2021 में सोनालिका ने बेचे 10 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर्स, 46 फीसद ज्यादा बिक्री दर्ज

0
705

ट्रैक्टर की दुनिया में सोनालिका (Sonalika Tractors) का अच्छा नाम है. किसान सोनालिका ट्रैक्टर (Sonalika Tractors) पर भरोसा भी दिखाते हैं लेकिन इस साल जनवरी में सोनालिका ट्रैक्टर ने रिकॉर्ड बिक्री की है. ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2021 के महीने के लिए अपनी मासिक बिक्री संख्या की घोषणा की है. कंपनी ने देश में कुल 10,158 ट्रैक्टर बेचे.

इसके साथ ही देश में ट्रैक्टर की बिक्री में 46 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले साल जनवरी के महीने में सोनालिका ने 7,220 इकाईयां बेंची थीं. इसका मतलब है कि कंपनी ने अपनी अब तक की कुल बिक्री में 46 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: सुखबीर सिंह बादल की गाड़ी पर हमला, अकाली और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में चली गोलियां

सोनालिका (Sonalika Tractors) समूह के कार्यकारी निदेशक,रमन मित्तल ने कहा, “सोनालिका जिम्मेदार तरीके से ट्रैक्टरों और उपकरणों के लिए अत्याधुनिक तकनीक को विकसित करने पर काम कर रहा है. फार्म मशीनीकरण चलाते समय, हमारा उद्देश्य उत्पाद स्वामित्व की कुल लागत में वृद्धि के बिना ग्राहक उत्पादकता में वृद्धि करना है. महामारी के दौरान हम 10,158 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ आगे बढ़े हैं. हमने घरेलू बाजार में 8,154 ट्रैक्टर बेचे हैं जो पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 5,585 ट्रैक्टरों की बिक्री से 46% ज्यादा है.

5G नियंत्रित ट्रैक्टर हुआ था लॉन्च

Sonalika Tractors ने अभी हाल ही में अपनी सिकंदर DLX पोटैटो स्पेशल एडिशन सीरीज को पेश किया है. आपको बता दें कि ये ट्रैक्टर 5G नियंत्रित वाल्व के साथ बेहतर हाइड्रॉलिक्स के साथ आता है जो आलू की खेती करने के लिए बेहतरीन माना जाता है.

पिछले साल कंपनी (Sonalika Tractors) ने डीज़ल सेगमेंट में किसानों की कई जरूरतों को पूरा करने के लिए टाइगर, सिकंदर DLX, महाबली और छत्रपति सीरीज़ जैसे 5 नए प्रीमियम ट्रैक्टर पेश किए थे. इसके अलावा, भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, सोनालिका टाइगर इलेक्ट्रिक भी जनवरी 2021 में बाज़ार में लॉन्च किया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें