गांधी परिवार की मुश्केली बढ़ सकती है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ 100 करोड़ रूपये के टैक्स का मामला खुल सकता है। इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल ने यंग इंडियन को गैर-लाभकारी संस्था बताने के गांधी परिवार के दावे को खारिज कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी यंग इंडियन के डायरेक्टर है। दोनो के पास कंपनी की 36-36 फीसद हिस्सेदारी है।
वहीं, दूसरी तरफ मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फ़र्नांडिज के पास 600 शेयर हैं। बता दें कि इस साल जनवरी में इनकम टैक्स डिपार्टमेन्ट ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस भेजकर 100 करोड़ रूपये टैक्स चुकाने को कहा था। इनकम टैक्स के आकलन के मुताबिक गांधी परिवार ने जो रिटर्न फाइल किया था, उसमें 300 करोड़ रूपये के इनकम की घोषणा नहीं की थी, जिस पर करीब 100 करोड़ रूपये की टैक्स देनदारी बनती हैं। अब इस मामले की फाइल दोबारा खुलती दिख रही है। कांग्रेस ने 2017 में दिल्ली हाईकोर्ट में बताया था कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड गैर-लाभकारी कंपनी है।