Gujarat Exclusive > राजनीति > सोनिया गांधी का लेख, मोदी सरकार पर देश के लोकतंत्र को खोखला करने का लगाया आरोप

सोनिया गांधी का लेख, मोदी सरकार पर देश के लोकतंत्र को खोखला करने का लगाया आरोप

0
897

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक अखबार में लेख लिखकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में लिखे गए इस लेख में सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर देश के लोकतंत्र को खोखला करने का आरोप लगाया है.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी पर भी मोदी सरकार हमला बोल रही है.

सोनिया गांधी ने लेख लिखकर मोदी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

लेख में सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के खिलाफ अगर कोई असमहति दिखाता है या फिर जताता है तो उसे देश विरोधी करार दिया जाता है.

या फिर विरोध करने वाले उस आदमी का आतंकवाद से कनेक्शन जोड़ दिया जाता है. सोनिया ने कहा कि यह सब इस लिया किया जाता है ताकि देशवासियों का ध्यान असल मुद्दों से हटाया जा सके.

अपने लेख में सोनिया ने लिखा है कि अभिव्यक्ति की आजादी पर भी केंद्र सरकार चोट कर रही है.

सवालों के घेरे में सरकारी एजेंसियां

सोनिया गांधी ने लिखा है केंद्र की मोदी सरकार सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल विरोध करने वाले विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए कर रही है.

सीबीआई, ईडी, एनआईए, नार्कोटिक्स विभाग और पुलिस यह तमाम विभाग स्वैच्छिक नहीं बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय के इशारों पर काम कर रही हैं.

सोनिया गांधी ने अपने लेख में आगे लिखा कि मोदी सरकार पहले कार्यकाल में ऐसा माहौल बना दिया कि विरोध करने वाले विपक्षी दल को देश का ही दुश्मन बना दिया गया.

सोनिया ने लिखा कि जेएनयू छात्र नेताओं पर राजद्रोह का केस लगाकर मोदी सरकार इसका आगाज कर चुकी है.

उन्होंने पिछले साल आने वाले नागरिकता संशोधन कानून का भी उल्लेख करते हुए कहा कि देश में इस कानून को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया लेकिन केंद्र सरकार ने इस विरोध को सरकार का विरोध नहीं बल्कि भारत का विरोध जैसा दिखाया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/srinagar-bjp-tiranga-yatra-news/