Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मनरेगा के बजट में कटौती को लेकर सोनिया गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार को घेरा

मनरेगा के बजट में कटौती को लेकर सोनिया गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार को घेरा

0
86

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोगों ने इस योजना का मजाक उड़ाया था, लेकिन इस योजना ने लॉकडाउन में करोड़ों प्रभावित गरीबों की मदद करने का काम किया.

लोकसभा में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले कई लोगों ने महात्मा गांधी मनरेगा का मजाक उड़ाया था, उसी मनरेगा ने कोरोना और लॉकडाउन में करोड़ों प्रभावित गरीबों को ठीक समय पर मदद करते हुए सरकार की बचाव में सकारात्मक भूमिका निभाई. फिर भी मनरेगा के लिए आवंटित बजट में लगातार कटौती की जा रही है.

इसके अलावा सोनिया गांधी ने कहा कि इसके साथ ही राज्यों की वार्षिक कार्य योजनाओं को बिना किसी देरी के तुरंत निर्धारित किया जाए. इस साल मनरेगा का बजट साल 2020 की तुलना में 35% कम है जबकि बेरोज़गारी लगातार बढ़ रही है. बजट में कटौती से कामगारों के भुगतान में देरी होती है जिससे सुप्रीम कोर्ट ने बंधुआ मजदूरी मना है.

लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि UPA के समय में जो बजट होता था उतना भी खर्च नहीं होता था लेकिन आपदा के समय मोदी सरकार ने 1 लाख करोड़ रु.से ज्यादा बजट का प्रावधान किया. हमने जियोटैगिंग शुरु की और इस पर कार्रवाई करने का काम किया. आज बटन दबाने से मनरेगा मजदूरों के खाते में पैसा जाता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-assembly-opposition-ruckus/