Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां का इटली में निधन, लंबे समय से थीं बीमार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां का इटली में निधन, लंबे समय से थीं बीमार

0
148

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मां पाओला माइनो का शनिवार को इटली में उनके आवास पर निधन हो गया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पाओला को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई. गौरतलब है कि 24 अगस्त को कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा था कि सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी के साथ विदेश जाना जाना है. बयान में यह भी कहा गया था कि सोनिया नई दिल्ली लौटने से पहले अपनी बीमार मां से मिलने इटली जाएंगी.

कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, “श्रीमती सोनिया गांधी की मां श्रीमती पाओला माइनो का शनिवार 27 अगस्त, 2022 को इटली में उनके घर पर निधन हो गया. अंतिम संस्कार कल हुआ.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/telangana-cm-modi-government-attack/