Gujarat Exclusive > राजनीति > सोनिया गांधी ने बिहार के वोटरों के नाम वीडियो संदेश जारी कर नीतीश कुमार पर किया वार

सोनिया गांधी ने बिहार के वोटरों के नाम वीडियो संदेश जारी कर नीतीश कुमार पर किया वार

0
466
  • कल विधानसभा के पहले चरण के लिए होगा मतदान
  • मतदान से एक दिन पहले सोनिया गांधी ने जारी किया संदेश
  • नीतीश सरकार को बताया अंहकारी वाली सरकार

कल बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान होने वाला है. चुनाव में वोटर को लुभाने के लिए सियासी दल से जुड़े लोग तमाम कोशिशें कर रहे हैं.

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार के मतदाताओं के नाम एक वीडियो संदेश जारी कर नीतीश कुमार की सरकार को अंहकारी सरकार बताते हुए कहा कि अब बिहार में बदलाव की जरूरत है.

बिहार के वोटरों के नाम सोनिया गांधी का संदेश

4 मिनट और 47 सेकेंड के अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने दिल्ली और बिहार की सरकार को बंदी सरकार करार दिया. उन्होंने कहा नोट बंदी, तालाबंदी, व्यापार बंदी, आर्थिक बंदी, खेत-खलिहान बंदी, रोटी-रोजगार बंदी.

इसीलिए बंदी सरकार के खिलाफ अगली नस्ल और अगली फसल के लिए एक नए बिहार के निर्माण के लिए बिहार की जनता तैयार है. अब बदलाव की बयार है.

क्योंकि बदलाव जोश है, ऊर्जा है, नई सोच है और शक्ति है. अब नई इबारत लिखने का समय आ गया है.

सोनिया ने बिहारवासियों की जमकर की तारीफ

सोनिया गांधी ने आगे कहा, बिहार के हाथों में गुण है, हुनर है, ताकत है, निर्माण की शक्ति है, लेकिन बेरोजगारी, पलायन, महंगाई, भुखमरी ने उनकी आंखों में आंसू और पैरों में छाले दे दिए हैं.

जो शब्द कहे नहीं जा सकते, उसे आंसुओं से कहना पड़ता है. भय, डर, खौफ, अपराध के आधार पर नीति और सरकारें खड़ी नहीं की जा सकतीं.

बिहार के मतदाताओं के नाम सोनिया ने अपने संदेश में आगे कहा कि बिहार भारत का आईना है, एक आशा है. भारत का विश्वास है, जोश है जुनून है. बिहार भारत की शान भी है और अभिमान भी.

बिहार के किसान, युवा, मजदूर, भाई और बहनें सिर्फ बिहार में नही बल्कि पूरे भारत और दुनिया के कोने कोने में हैं. आज वही बिहार अपने गांव, कस्बे, शहरों, खेतों और खलिहानों में अपनी शान और भविष्य के लिए नए बदलाव को तैयार है.

इसीलिए तो मैंने कहा कि बदलाव की बयार है. वोट की स्याही वाली उंगली अब सवाल लेकर खड़ी है. सवाल बेरोज़गारी का है. सवाल खेती बचाने का है. सवाल रोटी और रोजगार का है. सवाल शिक्षा और सेहत का है.

सवाल उद्योग-धंधे का है. सवाल बेलगाम अपराध पर रोक लगाने का है. सवाल तानाशाही शासन पर है. इसलिये आज वक्त है अंधेरे से उजाले की ओर, झूठ से सच की ओर, वर्तमान से भविष्य की ओर बढ़ने का.

इस मौके पर उन्होंने बिहारवासियों से कहा कि अपने सपनों को सही मायने में सच करने के लिए महागठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देकर जरूर कामयाब बनाएं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sonia-gandhi-article-news/