तमाम वाद-विवादों के बाद आखिरकार कांग्रेस की वर्किंग कमेटी (CWC) ने फैसला किया है कि सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. अगले छह महीने के भीतर कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चयन किया जाएगा.
आज कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक में यह तय हो गया कि सोनिया अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर काम करती रहेंगी.
वर्किंग कमेटी की बैठक में इसपर फैसला लिया गया है. आज CWC की करीब 7 घंटे बैठक चली.
यह भी पढ़ें: इतिहास के पन्ने: 1991 में राजीव गांधी की हत्या के बाद नरसिम्हा राव बने थे कांग्रेस अध्यक्ष
नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस के दो खेमों में नजर आने की स्थिति बनने के बीच पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई सीडब्ल्यूसी की बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई.
सोनिया ने की थी इस्तीफे की पेशकश
गौरतलब है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात कही थी.
इसके साथ ही उन्होंने पार्टी को नया अध्यक्ष चुनने के लिए भी कहा था.
हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एके एंटनी समेत कई नेताओं ने सोनिया गांधी से पद पर बने रहने की अपील की थी.
चिट्ठी के बाद बुलाई गई थी बैठक
खबरों के मुताबिक, CWC की ये बैठक सोनिया गांधी को करीब 2 हफ्ते पहले लिखी गई एक चिट्ठी की प्रतिक्रिया के तौर पर बुलाई गई थी. कम से कम 23 नेताओं जिनमें CWC के सदस्य, UPA सरकार में मंत्री रहे नेता और सांसदों ने सोनिया गांधी को संगठन के मसले पर चिट्ठी लिखी थी.
चिट्ठी में सशक्त केंद्रीय नेतृत्व के साथ पार्टी को चलाने की सही रणनीति पर जोर दिया गया था.
इसमें कहा गया था कि नेतृत्व ऐसा हो जो सक्रिय हो और जमीन पर काम करता दिखे.
सोनिया गांधी ने CWC की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की थी और कहा था कि सीडब्ल्यूसी नया अध्यक्ष चुनने के लिए प्रक्रिया आरंभ करे.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahuls-taunt-on-modi-government-1-job-one-thousand-unemployed-what-has-the-country-done/