अहमदाबाद: कोरोना काल में लोगों की सेवा कर गरीबों का मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अचानक अहमदाबाद आए थे. अहमदाबाद में सोनू सूद ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने सोनू सूद को मेंटर प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के सिंधु भवन रोड पर मौजूद एक होटल में सोनू सूद ने कई लोगों से मुलाकात की. जिसमें गुजरात आम आदमी पार्टी के तीन नेता भी शामिल हैं. सोनू सूद ने आप नेता इसुदान गढ़वी, महेश सवानी और गोपाल इटालिया से मुलाकात की. सोनू सूद और आप नेताओं के बीच बैठक दो घंटे तक चली थी.
ऐसे समय में जब आम आदमी पार्टी गुजरात में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है, अभिनेता की आप नेताओं से मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
सोनू सूद के घर और ऑफिस पर आईटी की छापेमारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक के बाद हाल ही में आयकर विभाग ने सोनू सूद के घर और कार्यालय पर छापेमारी की गई थी. जिसमें करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़े जाने का दावा किया गया था.
इससे पहले सोनू सूद जब अरविंद केजरीवाल से मिले थे तब उनकी मुलाकात पंजाब विधानसभा चुनाव के सिलसिले में भी देखा गया था. अगर सोनू सूद आम आदमी पार्टी में शामिल होते हैं, तो वह पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का बड़ा चेहरा बन सकते हैं.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-government-cabinet-meeting/