Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ‘देश के मैंटोर’ कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेस्डर बने अभिनेता सोनू सूद, केजरीवाल ने किया ऐलान

‘देश के मैंटोर’ कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेस्डर बने अभिनेता सोनू सूद, केजरीवाल ने किया ऐलान

0
660

लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए मसीहा बनने वाले एक्टर सोनू सूद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. मुलाकात के बाद इन दोनों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने देश के मैंटोर कार्यक्रम के लिए सोनू सूद को ब्रांड एंबेसडर बनने का ऐलान किया.

आज सुबह जब सोनू सूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे तब कसाए लगाया जाने लगा था कि वह राजनीतिक पारी का आगाज करने वाले हैं. लेकिन दोनों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि मुलाकात के दौरान राजनीतिक मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं हुई.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ​अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि देश के मैंटोर कार्यक्रम के लिए सोनू सूद हमारे ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि वो भी कुछ बच्चों के मैंटोर बनेंगे.

मैंटोर कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने देश के मैंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है. अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/us-president-taliban-threats/